निकोलस पूरन ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड! बने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
निकोलस पूरन ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड! बने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

निकोलस पूरन ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड! बने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी। अगर बात करें टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की, तो वेस्ट इंडीज के लिए अब तक तीन बल्लेबाज 100 से ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं. इनमें हाल ही में रिकॉर्ड बनाने वाले निकोलस पूरन और दिग्गज क्रिस गेल के अलावा एविन लुईस का नाम भी शामिल है. लेकिन इन तीनों में से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अब निकोलस पूरन के नाम दर्ज है, जिन्होंने कुल 128 छक्के लगाए हैं.

ये भी पढ़े- रोहित शर्मा नहीं, यह खिलाड़ी संभालेगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की कमान! वीवीएस लक्ष्मण होंगे हेड कोच

पूरन बने नए सिक्सर किंग

निकोलस पूरन हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग चरण में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए 40वें मैच में लगातार 8 गगनचुंबी छक्के लगाकर वेस्ट इंडीज के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. अपने इन 8 छक्कों की मदद से उन्होंने क्रिस गेल के शानदार रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. निकोलस पूरन अब वेस्ट इंडीज के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 128 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 124 छक्के लगाए थे. गौरतल番 है कि पूरन ने इस दौरान 98 रनों की शानदार पारी खेली थी, वह महज़ 2 रन से शतक लगाने से चूक गए.

ये भी पढ़े०- T20 World Cup 2024: जल्द शुरू होगा सुपर-8 का रोमांचक! जाने कब और किससे होगा टीम इंडिया का मुकाबला

वेस्ट इंडीज के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

  • निकोलस पूरन – 128
  • क्रिस गेल – 124
  • एविन लुईस – 111
  • कीरोन पोलार्ड – 99
  • रोवमैन पॉवेल – 90

मैच की बात करें तो…

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 218 रन बनाए. यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अब तक का सबसे ऊंचा स्कोर है. वेस्ट इंडीज को इस स्कोर तक पहुंचाने में निकोलस पूरन का सबसे बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 98 रनों की पारी खेली. वह आखिरी ओवर में दो रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए. नंबर-3 की जिम्मेदारी संभाल रहे पूरन दूसरे ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए आए थे. उन्होंने सबसे पहले जॉनसन चार्ल्स के साथ मिलकर अफगान गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इन दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवरों में 92 रन बनाए जो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पावरप्ले में सबसे ज्यादा स्कोर है. इसके बाद चार्ल्स 43 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन पूरन दूसरे छोर पर अंत तक खेलते रहे.