Tuesday, October 3, 2023
HomeऑटोमोबाइलVolvo पर भारी पड़ेगा Toyota की इस Land Cruiser Prado एसयूवी का...

Volvo पर भारी पड़ेगा Toyota की इस Land Cruiser Prado एसयूवी का दाव, शानदार फीचर्स और धांसू लुक के आगे बच्ची लगेगी Fortuner

Volvo पर भारी पड़ेगा Toyota की इस Land Cruiser Prado एसयूवी का दाव, शानदार फीचर्स और धांसू लुक के आगे बच्ची लगेगी Fortuner चौपहिया वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी नेक्स्ट जेनरेशन लैंड क्रूजर प्राडो एसयूवी (Next Generation Toyota Land Cruiser Prado) का एक टीजर जारी किया है. यह SUV इस इस साल के अंत में अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी. यह SUV ‘Prado’ नेमप्लेट के साथ आने लगी पांचवीं सीरीज होगी.

जापानी वाहन निर्माता ने Prado के मूल मॉडल FJ40 लैंड क्रूजर की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसे 1960 के दशक में लॉन्च किया गया था. 2009 में बिक्री के लिए आई मौजूदा फोर्थ जेनरेशन Prado में यह सबसे बड़ा अपग्रेड होगा. आइये जानते है इस नेक्स्ट जेन टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो के बारे में….

Volvo पर भारी पड़ेगा Toyota की इस Land Cruiser Prado एसयूवी का दाव, शानदार फीचर्स और धांसू लुक के आगे बच्ची लगेगी Fortuner

यह भी पढ़े:- अमेजिंग फीचर्स और 300KM तक की रेंज के साथ रतन टाटा की रानी Tata Nano उड़ाएगी Maruti के होश, पॉवरफुल बैटरी के साथ लुक…

Next Generation Toyota Land Cruiser Prado का डिजाइन

image 574

नेक्स्ट जेन टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो के डिजाइन की बात करे तो, टीज़र इमेज में इसे किसी भी प्रकार से छुपाने का प्रयास नहीं किया गया है, इसके बॉक्सी सिल्हूट से यह स्पष्ट है कि इस नेक्स्ट जेनरेशन प्राडो का डिजाइन नए Lexus GX से प्रेरित है. इसके स्ट्रेट पिलर और प्लेन रूफ से पता चलता है कि टोयोटा, इसके लिए एक मजबूत ट्रेडिशनल SUV स्टाइलिंग जारी रखेगी. यह मौजूदा मॉडल के मुकाबले अधिक बेहतर होगी. 

यह भी पढ़े:- देश की बेस्ट सेलिंग कार 5.55 लाख कीमत और 34Km माइलेज के साथ, इसके आगे Swift की भी छुट्टी, इसमें है दमदार इंजन के…

Next Generation Toyota Land Cruiser Prado का इंटीरियर डिजाइन

image 575

नेक्स्ट जेन टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो में Lexus GX वाले प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल किया जाएगा. GX को TNGA-F प्लेटफॉर्म पर बनाया जाता है. इसके कुछ बॉडी पैनल भी नए प्राडो में देखने को मिलेंगे. कई समानताओं के बावजूद, Next Generation Prado टोयोटा के स्टाइलिंग टच के साथ Lexus की SUV से बहुत अलग होगी. इसका केबिन भी अंदर से काफी अलग हो सकता है. 

Next Generation Toyota Land Cruiser Prado का इंजन कैसा होगा?

image 577

नई प्राडो के पावरट्रेन के बारे में फिलहाल कुछ भी आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि, कंपनी इसे अलग अलग बाजार के आधार पर  पेट्रोल और डीजल दोनों में ही कई इंजन विकल्पों के साथ पेश कर सकती है. इसमें कई ट्रांसमिशन के विकल्प मिलेंगे. आइये जानते है ये कब लांच होगी।

Volvo पर भारी पड़ेगा Toyota की इस Land Cruiser Prado एसयूवी का दाव, शानदार फीचर्स और धांसू लुक के आगे बच्ची लगेगी Fortuner

Next Generation Toyota Land Cruiser Prado की लॉन्चिंग और मुकाबला?

image 576

नई प्राडो की बिक्री अगले साल सबसे पहले उत्तरी अमेरिकी में शुरू हो सकती है. हालांकि अभी लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया गया है. अभी तक कोई आधिकारिक तारीख भी सामने नहीं आई है अमेरिका में इसे केवल Land Cruiser के नाम से बेचा जाएगा. हालांकि भारत में इसे 2025 से पहले नहीं लाया जाएगा. भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.0 करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है. वही इस SUV का मुकाबला Volvo XC 90 SUV से होगा, जिसमें हाईब्रिड पावरट्रेन सिस्टम के साथ एक 2.0L पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है.

RELATED ARTICLES