Saturday, September 23, 2023
HomeऑटोमोबाइलNexon और Brezza नहीं Hyundai की इस SUV ने बनाया लोगों को...

Nexon और Brezza नहीं Hyundai की इस SUV ने बनाया लोगों को दीवाना! लक्जरी फीचर्स के साथ कीमत बस 10.87 लाख से शुरू

Nexon और Brezza नहीं Hyundai की इस SUV ने बनाया लोगों को दीवाना! लक्जरी फीचर्स के साथ कीमत बस 10.87 लाख से शुरू। हुंडई क्रेटा लगातार दो महीने से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. जून 2023 में क्रेटा की 14,447 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल की इसी अवधि में बिकी 13,790 यूनिट्स से 5% अधिक है. इसने टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा को भी पछाड़ दिया है, जो कई बार बेस्ट सेलिंग एसयूवी रह चुकी है.बता दे क्रेटा के बेस वेरिएंट की कीमत 10.87 लाख रुपये है, टॉप वेरिएंट के लिए 19.20 लाख रुपये तक जाती है. आइये आगे जानते है जून 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 एसयूवी कौन सी है।

जून 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 एसयूवी

1. हुंडई क्रेटा – 14,447 यूनिट्स बिकीं
2. टाटा नेक्सन- 13,827 यूनिट्स बिकीं
3. हुंडई वेन्यू- 11,606 यूनिट्स बिकीं
4. टाटा पंच – 10,990 यूनिट्स बिकीं
5. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा – 10,578 यूनिट्स बिकीं
6. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा – 10,486 यूनिट्स बिकीं
7. महिंद्रा स्कॉर्पियो – 8,648 यूनिट्स बिकीं
8. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स – 7,991 यूनिट्स बिकीं
9. किआ सोनेट – 7,722 यूनिट्स बिकीं
10. महिंद्रा XUV700 – 5,391 यूनिट्स बिकीं

यह भी पढ़े:- 2023 Kia Seltos ने नए लुक और हाईटेक फीचर्स के साथ ग्राहकों पर चलाया जादू, बुकिंग ओपन होते ही टूट पड़े ग्राहक

Hyundai Creta में मिलते है ये फीचर्स

Hyundai Creta

फीचर्स की बात करे तो क्रेटा में पैनोरमिक सनरूफ, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (7-इंच), टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (10.25 इंच), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जिंग
एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, 6 एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, ईएससी, वीएसएम, रियर पार्किंग कैमरा, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, टीपीएमएस, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स शामिल है।

यह भी पढ़े:- Vivo को टक्कर देने आया Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन, तगड़ी कैमरा क्वॉलिटी और कई एडवांस फीचर्स के साथ कीमत भी 13 हजार से…

Hyundai Creta का इंजन और कीमत

Hyundai Creta

क्रेटा में दो इंजन ऑप्शन हैं- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115PS/144Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116PS/250Nm) का ऑप्शन मिलता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT) और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है. क्रेटा की कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.20 लाख रुपये तक जाती है.

RELATED ARTICLES