News Desk India: केंद्र सरकार ने ब्लॉक किये पाकिस्तानी समेत 8 यूट्यूब चैनल्स,लगे है गंभीर आरोप,ये कार्यवाही भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था संबंधी गलत सूचना फैलाने के आरोप में की गई है।
YouTube Channels Blocked: केंद्र सरकार (Central Government) ने कुछ यूट्यूब चैनल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने भारत का 7 और पाकिस्तान का 1 यूट्यूब चैनल (YouTube channels Block) ब्लाक कर दिया है. ये कार्रवाई भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था संबंधी गलत सूचना फैलाने के आरोप में की गई है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कही ये बात?
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा, ‘सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए 8 YouTube चैनलों को ब्लॉक करता है. 7 भारतीय और 1 पाकिस्तान स्थित YouTube समाचार चैनल IT नियम, 2021 के तहत अवरुद्ध हैं. अवरुद्ध YouTube चैनलों को 114 करोड़ से अधिक बार देखा गया था; और 85 लाख 73 हजार सब्सक्राइबर्स हैं. YouTube पर ब्लॉक किए गए चैनलों द्वारा नकली भारत विरोधी सामग्री का मुद्रीकरण किया जा रहा था.’
भारत के इन 7 यूट्यूब चैनल्स को किया ब्लॉक
भारत के चैनल्स
लोकतंत्र टीवी
यू एंड वी टीवी
एएम रजवी
गौरवशाली पवन मिथिलांचल
सीटॉप 5टीएच
सरकार अपडेट
सब कुछ देखो
पाकिस्तान का 1 YouTube चैनल
इन YouTube चैनलों को ब्लॉक करने के अपने फैसले को सही ठहराते हुए, सरकार ने कहा, “इन YouTube चैनलों में से कुछ द्वारा प्रकाशित कंटेंट का उद्देश्य भारत में धार्मिक समुदायों के बीच नफरत फैलाना था. ब्लॉक्ड YouTube चैनलों के विभिन्न वीडियो में झूठे दावे किए गए थे।