Thursday, March 30, 2023

10 सालो के बाद इस कंपनी में आयी खुशियों की बहार, भारत में बिकी उम्मीद से ज्यादा गाड़िया

News Desk India: 10 सालो के बाद इस कंपनी में आयी खुशियों की बहार, भारत में बिकी उम्मीद से ज्यादा गाड़िया,स्कोडा के लिए अगस्त का महीना थोड़ा बेहतर रहा है. हालांकि, कंपनी की कारों की सेल अन्य कंपनियों की कारों की बिक्री के आंकड़ों से काफी कम है लेकिन सिर्फ स्कोडा की ही बात करें तो अगस्त 2022 में कंपनी ने भारतीय बाजार में कुल 4222 गाड़ियां बेची हैं. वहीं, बीते साल यानी 2021 के अगस्त महीने की तुलना में कंपनी की बिक्री 10 फीसदी बढ़ी है. अगस्त 2021 में स्कोडा ने भारत में 3829 गाड़ियां बेची थी. अगर इस पूरे साल (अभी तक) की बिक्री देखें तो Skoda ने 37,568 गाड़ियों की सेल की है, जो पिछले 10 सालों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है।

भारत में स्कोडा ने 2012 के बाद सबसे ज्यादा कारें इस साल बेची हैं. साल 2012 में कंपनी ने 34,678 गाड़ियों को बेची थी. स्कोडा (Skoda) के सीईओ क्लॉस जेलमर ने कहा है कि कंपनी के ग्लोबल टारगेट को पूरा करने में भारत का बड़ा योगदान है. कंपनी को कोशिश है कि 2021 के मुकाबले इस साल बिक्री को दोगुने से ज्यादा किया जाए।

इसकी अपेक्षा अन्य गाड़ियों की बिक्री

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री पिछले महीने 26.37 प्रतिशत बढ़कर 1,65,173 इकाई पर पहुंच गई. वहीं, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री पिछले महीने पांच प्रतिशत बढ़कर 62,210 इकाई हो गई. इनके अलावा, टाटा मोटर्स की अगस्त में कुल बिक्री 36 प्रतिशत बढ़कर 78,843 इकाई हो गई और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री बीते महीने 87 प्रतिशत बढ़कर 29,852 इकाई पर पहुंच गई।

किआ इंडिया की थोक बिक्री पिछले महीने 33 प्रतिशत बढ़कर 22,322 इकाई हो गई. इसने अगस्त, 2021 में डीलरों को 16,759 इकाइयों की आपूर्ति की थी. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल थोक बिक्री अगस्त में 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14,959 इकाइयों पर पहुंच गई. होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) की घरेलू बाजार में बिक्री अगस्त में 30 प्रतिशत घटकर 7,769 इकाई रह गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular