T20 World Cup में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने रचा इतिहास! बिना रन खर्च किये 4 ओवर में झटके 3 विकेट

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T20 World Cup में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने रचा इतिहास! बिना रन खर्च किये 4 ओवर में झटके 3 विकेट

T20 World Cup में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने रचा इतिहास! बिना रन खर्च किये 4 ओवर में झटके 3 विकेट , क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के लिए अपने पूरे कोटे के ओवर फेंकने के साथ विकेट लेना और एक भी रन नहीं देना अपने आप में कमाल की बात होती है. लेकिन न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन ने तो कमाल कर दिया है. उन्होंने ये कारनामा टी20 वर्ल्ड कप में पीएनजी के खिलाफ मैच में किया है. वर्ल्ड कप के इतिहास में ये पहली बार हुआ है, जबकि टी20 इंटरनेशनल में ये सिर्फ दूसरी बार हुआ है.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: सुपर-8 के मुकाबले के लिए बारबाडोस पहुंची टीम इंडिया, शर्टलेस होकर खिलाड़ियों ने की Beach पर मस्ती

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने सोमवार को अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया. टी20 वर्ल्ड कप-2024 में न्यूजीलैंड की टीम सुपर-8 में जगह नहीं बना सकी थी. अपने आखिरी मैच में ये टीम पापुआ न्यू गिनी के सामने थी. इस टीम के खिलाफ फर्ग्यूसन द्वारा की गई गेंदबाजी ऐतिहासिक साबित हुई है.

फर्ग्यूसन ने इस मैच में अपने पूरे चार ओवर के कोटे में एक भी रन नहीं दिया और तीन विकेट चटकाए. ये टी20 वर्ल्ड कप में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं, ये सिर्फ दूसरा मौका है, जब टी20 इंटरनेशनल में किसी गेंदबाज ने अपने पूरे चार ओवर के कोटे में बिना रन दिए विकेट लिए हों. फर्ग्यूसन से पहले कनाडा के साद बिन जफर ने ये कारनामा किया था. उन्होंने बिना रन दिए चार ओवरों में दो विकेट लिए थे.

ये भी पढ़े- रोहित शर्मा नहीं, यह खिलाड़ी संभालेगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की कमान! वीवीएस लक्ष्मण होंगे हेड कोच

ऐसे लिए उन्होंने विकेट

फर्ग्यूसन ने अपना पहला विकेट पीएनजी के कप्तान असद वाला के रूप में लिया. वाला को फर्ग्यूसन ने डेरिल मिशेल के हाथों कैच करवाया. इसके बाद 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने चार्ल्स अमिनी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. फर्ग्यूसन ने तीसरा विकेट चाड सोपर के रूप में लिया. सोपर को फर्ग्यूसन ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड किया. ये उनका चौथा ओवर था और इसमें भी उन्होंने एक भी रन नहीं दिया.

पीएनजी 78 रनों पर ढेर

पीएनजी की टीम इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी. पूरी टीम 19.4 ओवरों में 78 रनों पर सिमट गई. फर्ग्यूसन ने टी20 इंटरनेशनल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर पीएनजी की कमर तोड़ दी. उनके अलावा ट्रेंट Boult और टिम साउदी ने दो-दो विकेट लिए. ईश सोढ़ी ने दो विकेट लिए. मिचेल सेंटनर को एक विकेट मिला.