Viral Jokes हंसा-हंसा कर पेट में दर्द कर देंगे पति पत्नी के नए गुदगुदाते चुटकुले
शादी से पहले तुम मुझे कितना घुमाते थे-
पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल,
सिनेमा, और न जाने कहां- कहां घुमाते थे
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते..
पति- क्या तुमने कभी किसी को…
चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है।
Viral Jokes
———————————————————————————–
पति- हिपनोटाइज करना क्या होता है?
पत्नी- किसी को अपने कंट्रोल में कर के अपनी मर्जी का काम करवाना.
पति- चल झूठी, उसे तो शादी कहते हैं।
————————————————————————————
पति पत्नी में झगड़ा हुआ..
पति घर से चला गया
पति रात को फोन पर: खाने में क्या है?
पत्नी: जहर!
पति: मैं देर से आऊंगा, तुम खाकर सो जाना।
Viral Jokes
——————————————————————————-
पत्नी – क्यों जी , आप कल पड़ोसन के साथ
फिल्म देखने गए थे ?
पति – क्या करूँ ,
तुम तो जानती हो आजकल
परिवार के साथ देखने लायक फिल्म
बनती ही नहीं है।
———————————————————————————-
Viral Jokes हंसा-हंसा कर पेट में दर्द कर देंगे पति पत्नी के नए गुदगुदाते चुटकुले
पति- दिन भर सोती रहती हो
पत्नी- अब मैं आराम भी ना करूं
पति- उठो, चाय बना दो जल्दी से
पत्नी- खुद बना लो ना!
पति- मेरे सर में तेज दर्द है
पत्नी- हां, तो मेरे भी गले में दर्द है
पति- ठीक है तुम मेरा सर दबा दो और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं।
Viral Jokes
——————————————————————————————–
पत्नी : तुमने फिर शराब पी ? देखना नरक में जाओगे .
पति : सच में ? क्या वो शराब बेचने वाला भी ?
पत्नी : हाँ .
पति : और क्या शराबियों को दुकान के पास बैठ कर नमकीन बेचने वाला भी ?
पत्नी : हाँ , वो भी .
पति : फिर मुझे नरक में जाने से कोई ऐतराज नहीं .
——————————————————————————————–
Viral Jokes हंसा-हंसा कर पेट में दर्द कर देंगे पति पत्नी के नए गुदगुदाते चुटकुले
पत्नी कार चला रही थी , पति बगल में बैठा था।
पति – तुम मुड़ते टाइम इंडिकेटर क्यों नहीं देती।
पत्नी – क्यों , मुझे इंडिकेटर क्यों देना चाहिए ?
पति – ताकि दूसरे लोगों को पता चले तुम किधर जाओगी।
पत्नी – मेरी मर्जी , मैं किधर भी जाऊँ, दूसरों को उससे क्या।
पति – ” SORRY “……..जैसे मर्जी वैसे करो।