टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद श्रीलंका दौरे पर नई टीम इंडिया? KL राहुल होंगे नए कप्तान

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद श्रीलंका दौरे पर नई टीम इंडिया? KL राहुल होंगे नए कप्तान, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने शानदार चैंपियन बनी है. इस जीत के बाद अब टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं 27 जुलाई से टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर भी मैच खेलने हैं. इसके लिए जल्द ही भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है. श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया 3 टी20 और 3 ODI मैच खेलेगी. खास बात ये है कि इस दौरे पर एकदिवसीय सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तानी मिल सकती है.

ये भी पढ़े- रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद रवींद्र जडेजा ने भी कहा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा

KL राहुल बन सकते हैं कप्तान

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास के बाद, क्या अब रोहित-कोहली को वनडे में भी मिलेगा आराम? केएल राहुल होंगे नए कप्तान, श्रीलंका दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

सूत्रों की मानें तो श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को सौंपी जा सकती है. राहुल को इस दौरे पर कप्तान बनाने के पीछे ये कारण हो सकते हैं.

दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है. जिसके चलते केएल राहुल को कप्तानी मिल सकती है. राहुल इससे पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. साल 2023 वर्ल्ड कप से पहले भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल को ही टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था.

ये भी पढ़े- विराट-रोहित के संन्यास के बाद कौन होगी टीम इंडिया की नई ओपनिंग जोड़ी? जाने

रोहित-कोहली को मिल सकता है आराम

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिसके चलते माना जा रहा है कि कोहली और रोहित को अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी आराम दिया जा सकता है.

इस साल टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. जिसके चलते अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित और कोहली को शायद खेलते हुए न देखा जाए.

श्रीलंका के खिलाफ संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम

  • केएल राहुल (कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • यशस्वी जायसवाल
  • श्रेयस अय्यर
  • रिंकू सिंह
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • रजत पाटidar
  • सई सुदर्शन
  • वाशिंगटन सुंदर
  • अक्षर पटेल
  • शार्दुल ठाकुर
  • मोहम्मद सिराज
  • खलील अहमद
  • मुकेश कुमार
  • कुलदीप यादव

वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे – 2 अगस्त
  • दूसरा वनडे – 4 अगस्त
  • तीसरा वनडे – 7 अगस्त