Friday, March 31, 2023

नई Tata Tiago EV के नए वेरियंट ने मारी शानदार एंट्री, सिंगल चार्ज में 315km रेंज के साथ तूफानी फीचर्स देखे कीमत

Tata Tiago EV : नई Tata Tiago EV के नए वेरियंट ने मारी शानदार एंट्री, सिंगल चार्ज में 315km रेंज के साथ तूफानी फीचर्स देखे कीमत। टाटा मोटर्स देश के कार सेक्टर की वो कंपनी है जिसके पास सबसे ज्यादा संख्या में इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं। टाटा कंपनी ने हाल ही में लॉन्च की गई टाटा टियागो ईवी को लौ च किया गया है। टाटा कंपनी की चौथी इलेक्ट्रिक कार है। टाटा टियागो का नाम अपने सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली कार बनी हुई है। Tata Tiago EV में नए स्मार्ट फीचर्स दिए गए है।

नई टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार में दो दमदार बैटरी पैक दिए गए है

tata Tiago EV 1024x576 1

Two powerful battery packs have been given in the new Tata Tiago electric car

New Tata Tiago EV को कंपनी ने दो बैटरी पैक के साथ बाजार में लांच किया गया है। इसमें पहला बैटरी पैक 19.2 kWh और दूसरा 24 kWh क्षमता वाला देखने को मिलता है। इन दोनों बैटरी पैक के साथ टाटा मोटर्स ने चार्जिंग के चार विकल्प दिए गए हैं। जिसमे पहला चार्जर 15A सॉकेट चार्जर दिया गया है। इसके साथ ही दूसरा विकल्प 3.3 kw AC स्टैंडर्ड चार्जर और तीसरा विकल्प 7.2 kw AC होम फास्ट चार्जर के साथ और चौथा विकल्प चौथा विकल्प डीसी फास्ट चार्जर के साथ देखने को मिल जाता है। Tata Tiago EV में दमदार बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़िए Mahindra की सबसे मजबूत नई Scorpio SUV के फ्यूचरिस्टिक लुक ने Tata Sumo, Fortuner के उड़ाए होश, बेहतरीन फीचर्स और माइलेज के साथ

नई टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार के रेंज की जानकारी

New Tata Tiago electric car range details

नई Tata Tiago EV की रेंज 19.2 kWh बैटरी पैक पर ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर 250 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। जबकि 24 kWh बैटरी पैक वाली Tata Tiago EV एक बार फुल चार्ज होने पर 315 kmwh की ड्राइविंग रेंज देखने को मिल जाती है।

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार में स्मार्ट वाच कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए है

29 09 2022 tata tiago ev 23106894

Features like smart watch connectivity have been given in the Tata Tiago electric car

नई टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक कार में बेसिक फीचर्स के साथ कई हाइटेक फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। जिसमें Z कनेक्ट प्रमुख है। इस जेड कनेक्ट ऐप के जरिए 45 कनेक्टेड कार फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा टाटा इलेक्ट्रिक कार में टेम्प्रेचर सेटिंग, एसी ऑन ऑफ रिमोट, जियो फेंसिंग, कार लोकेशन ट्रैकिंग, स्मार्ट वाच कनेक्टिविटी, रिमोट व्हीकल हेल्थ डायग्नोस्टिक, ड्राइविंग स्टाइल एनालिटिक्स, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम, रियल टाइम चार्ज स्टेटस जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है।

ये भी पढ़िए Bajaj ने लांच किया Platina का नया स्पोर्टी लुक, सस्ते कीमत में 80kmpl भरोसेमंद माइलेज के साथ मोबाइल चार्जिंग जैसे कई शानदार फीचर्स

IMG tiago ev.JPG 2 1 2VAHREU3

नई टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार की कीमत (new tata tiago electric car price)

नई टाटा Tiago इलेक्ट्रिक कार को 8.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के साथ बाजार में पेश किया गया है। टाटा इलेक्ट्रिक कार के टॉप मॉडल की 11.79 लाख रुपये कीमत रखी गई है। ये कीमत शुरुआती 10 हजार बुकिंग के लिए जारी की गई थी, बुकिंग पूरी होने के बाद कंपनी इनकी कीमतों में कमी कर सकती है। जिससे टाटा की इलेक्ट्रिक कार को कम कीमत में ख़रीदा जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular