Oppo को भगाने आया नया धाकड़ स्मार्ट फोन, इसकी कैमरा क्वालिटी और दमदार फीचर देख लड़कियां हुई बेहाल

0
172
iQOO Neo 7 Pro 5G

Oppo को भगाने आया नया धाकड़ स्मार्ट फोन, इसकी कैमरा क्वालिटी और दमदार फीचर देख लड़कियां हुई बेहाल iQOO भारत में अपना सबसे धमाकेदार स्मार्टफोन Launch करने वाला है, जिसका नाम iQOO Neo 7 Pro 5G है. कंपनी ने टीजर जारी कर दिया है. टीजर के जरिए बताया गया है कि फोन कब Launch होगा. डिवाइस जुलाई 4 पर आधिकारिक होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फोन का डिजाइन काफी स्टाइलिश होगा और इसमें कई धांसू Features मिलेंगे. आइए जानते हैं iQOO Neo 7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की डिटेल….

यह भी पढ़े :- लक्ज़री लुक और एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में अपना परचम लहराने आया Oukitel का रफ-एंड-टफ स्मार्टफोन पानी में भी नहीं होगा खराब; जानिए कीमत

iQOO Neo 7 Pro 5G दो कलर्स और 6.78-इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च

iQOO Neo 7 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा. एक Tipster के अनुसार, स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1-पावर्ड डिवाइस 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा और इसकी कीमत 35,000 रुपये के सेगमेंट में होगी. फोन को दो कलर्स में Launch किया जा सकता है.

Oppo को भगाने आया नया धाकड़ स्मार्ट फोन, इसकी कैमरा क्वालिटी और दमदार फीचर देख लड़कियां हुई बेहाल

image 223

यह भी पढ़े :- Vivo , Oppo को करारी मात देने आया Realme का धाकड़ स्मार्टफोन, लाजवाब लुक और नए स्मार्ट फीचर्स देख लड़कियों में मची खलबली

iQOO Neo 7 Pro 5G के फीचर्स ऐसे की दिल दिमाग हो जाएगा इसका दीवाना

iQOO Neo 7 5G में Dimensity 8200 Chip Onboard के साथ हुई थी. अब, ब्रांड जुलाई में अपना प्रो वर्जन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. गीकबेंच लिस्टिंग के साथ-साथ अन्य रिपोर्टों से पता चला है कि आगामी प्रो वर्जन में Snapdragon 8 Plus Gen 1 chipset का Underclocked Version होगा. टीजर यह भी संकेत देते हैं कि iQOO Neo 7 Pro 5G, IQOO Neo 7 रेसिंग वर्जन का रीबैज वर्जन हो सकता है, जिसकी घोषणा December 2022 में चीन में की गई थी.

Oppo को भगाने आया नया धाकड़ स्मार्ट फोन, इसकी कैमरा क्वालिटी और दमदार फीचर देख लड़कियां हुई बेहाल

image 224

iQOO Neo 7 Pro 5G का दमदार कैमरा और बैटरी जान रह जाएंगे हैरान

iQOO Neo 7 Pro 5G में 16MP का फ्रंट कैमरा और 50MP का Primary + 8 Megapixel (Ultra-Wide) + 2-Megapixel (Macro) Camera होगा. Neo 7 Pro 5G में 120W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी. यानी फोन जल्दी चार्ज हो सकेगा.