जल्द मार्केट में धमाल मचायेगा न्यू Realme GT 6 स्मार्टफोन, देखे लॉन्च डेट और शानदार फीचर्स…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

जल्द मार्केट में धमाल मचायेगा न्यू Realme GT 6 स्मार्टफोन, देखे लॉन्च डेट और शानदार फीचर्स…Realme GT 6 को लेकर काफी चर्चा हो रही है और हाल ही में ये कन्फर्म हो गया है कि ये फोन भारत समेत कई ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च होगा. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Chase Xu ने RealTalk Episode 2 के टीजर वीडियो में फोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. टीजर क्लिप से पता चला है कि फोन 20 जून को लॉन्च किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि ये नया फोन Realme GT Neo 6 का रिब्रांडेड वर्जन होगा. शेयर किए गए वीडियो क्लिप में टॉप एग्जिक्यूटिव को ‘Realme Tech News’ पेपर पढ़ते हुए दिखाया गया है और उसमें Realme GT 6 की रेंडर लॉन्च डेट ‘June 20’ के रूप में दिखाई दे रही है.

यह भी पढ़े : – लोहे जैसे मजबूती से Creta के चिथड़े उड़ा देंगी New Tata Sumo, देखे धाकड़ इंजन और लग्जरी फीचर्स…

खास बात ये है कि Realme के अधिकारियों ने कन्फर्म किया है कि ये फ्लैगशिप फोन बहुत जल्द लॉन्च होगा. वो इसे हिंदी समेत भारत की राष्ट्रीय भाषाओं में ये बात कहते हुए दिख रहे हैं. जिससे ये साफ हो जाता है कि Realme GT 6 भारत में भी ग्लोबल लॉन्च केと同じ (onaji – same) दिन डेब्यू करेगा.

यह भी पढ़े : – गरीबो के बजट में आया Realme का ये धाकड़ 5G स्मार्टफोन, देखे शानदार फीचर्स के साथ तगड़ा कैमरा…

ऐसा कहा जा रहा है कि Realme GT 6 कंपनी का पहला AI फीचर वाला फोन होगा. हाल ही में फोन की रिटेल बॉक्स लीक हुई थी, जिससे पता चला कि फोन में AI Smart Loop, AI Night Vision, AI Smart Removal और AI Smart Search जैसे फीचर्स हो सकते हैं. अगर फोन में इतने सारे AI फीचर्स दिए गए तो ये फोन सीधे तौर पर Galaxy S24 सीरीज को टक्कर देगा.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की झलक ( झलक – झलक (jhalak) – glimpse)

  • माना जा रहा है कि ये फोन Qualcomm Snapdragon 8S Gen 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU के साथ पेयर किया जाएगा. साथ ही आपको बता दें कि Realme GT 5 Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आया था.
  • कैमरे की बात करें तो Realme GT 6 में 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर के साथ OIS और 8 मेगापिक्सल Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा हो सकता है. इसका रियर कैमरा सेटअप Realme GT 5 जैसा ही लग रहा है.
  • सेल्फी के लिए, Realme GT 6 में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आने की उम्मीद है, जो कि Realme GT 5 के 16-मेगापिक्सल शूटर का अपग्रेड है.
  • पावर के लिए, Realme GT 6 में 120W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है. हालांकि, असल फीचर्स फोन की आधिकारिक लॉन्च के बाद ही पता चल पाएंगे, जिसके लिए आपको 20 जून तक इंतजार करना होगा.