Wednesday, March 22, 2023

99 रुपये वाला रिचार्ज अब 155 का का इस कंपनी ने यूजर्स को दिया तगड़ा झटका जानिये किन यूजर्स को चुकाना होंगे ज्यादा रूपये

Airtel Recharge New Price :- एयरटेल यूजर्स के लिए यह झटका देने वाली खबर है। भारती एयरटेल ने अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान कीमत 57 प्रतिशन बढ़ा दी है। हालांकि यह फिलहाल हरियाणा और ओडिशा के यूजर्स के लिए लागू किया गया है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने 99 रुपये के प्लान की कीमत इन दोनों राज्यों में बढ़ाकर 155 रुपये कर दिये हैं। एयरटेल ने अपने मिनिमम मंथली रिचार्ज को 99 से बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया है।

इस प्लान में यूजर्स को कितनी डेटा, एसएमएस और वॉइस कॉल की सुविधा मिलेगी। अब हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इसे पूरे देश में लागू किया जा सकता है। Airtel के 99 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 200MB डेटा और 2.5 पैसे प्रति सेकेंड कॉल की सुविधा मिल रही थी। अब इसकी जगह आए 155 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 1GB डेटा और 300 SMS की सुविधा मिलेगी। अगर कंपेयर करें तो 99 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के मुकाबले 155 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को काफी कुछ मिल रहा है। आइये जानते है ……

99 रुपये वाला रिचार्ज अब 155 का का इस कंपनी ने यूजर्स को दिया तगड़ा झटका जानिये किन यूजर्स को चुकाना होंगे ज्यादा रूपये

यह भी पढ़े :- 8499 रुपये में धासु स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च 5000mAh बैटरी के साथ ये मिलेंगे फीचर्स

Trial of this plan going on here

Airtel ने साल 2021 में भी कुछ ऐसा ही किया था। उसने 79 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के दाम को बढ़ाकर 99 रुपये कर दिया था। रिपोर्ट की मानें तो Airtel, Haryana और Odisha में इस प्लान का ट्रायल कर रहा है। अगर यह सफल रहता है तो इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।

99 रुपये वाला रिचार्ज अब 155 का का इस कंपनी ने यूजर्स को दिया तगड़ा झटका जानिये किन यूजर्स को चुकाना होंगे ज्यादा रूपये

Rs.79 recharge costs Rs. 99

ICICI सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक 57 फीसदी की बढ़ोतरी ऐसे कस्टमर सेगमेंट के लिए बहुत भारी-भरकम है, जहां सस्ती चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है. अगर यूजर्स की तरफ से इस कदम को अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिलता है, तो कंपनी को दोबारा 99 रुपए का रिचार्ज शुरू करना पड़ सकता है. इससे पहले कंपनी ने 2021 में 79 रुपए के रिचार्ज प्लान को बढ़ाकर 99 रुपए का किया था।

यह भी पढ़े :- ISRO: 26 नवंबर को PSLV-54 लॉन्च करेगा, जिसमें Oceansat-3 के साथ 8 नैनो सैटेलाइट होंगे

Airtel Rs 155 Recharge Plan

155 रुपये में यूजर्स को 300 SMS और 1GB डेटा भी मिल रहा है। जो 99 के रिचार्ज प्लान में नहीं मिल रहा था। 155 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की होगी। 99 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की थी।

99 रुपये वाला रिचार्ज अब 155 का का इस कंपनी ने यूजर्स को दिया तगड़ा झटका जानिये किन यूजर्स को चुकाना होंगे ज्यादा रूपये

Wynk Music and Hellotune also free in recharge of Rs 155

इसके अलावा यूजर्स को 155 रुपये के रिचार्ज में Wynk म्यूजिक और हैलोट्यून भी फ्री मिलेगा। लेकिन उन यूजर्स के लिये यह रिचार्ज प्लान महंगा सौदा है जो डेटा और एसएमएस या Wynk म्यूजिक और हैलोट्यून का यूज नहीं करते।

RELATED ARTICLES

Most Popular