Saturday, September 23, 2023
HomeऑटोमोबाइलHyundai Creta का नया मॉडल जल्द होगा लॉन्च, एडवांस फीचर्स से होगी...

Hyundai Creta का नया मॉडल जल्द होगा लॉन्च, एडवांस फीचर्स से होगी भरपूर, लुक भी होगा एकदम कर्रा

Hyundai Creta का नया मॉडल जल्द होगा लॉन्च, एडवांस फीचर्स से होगी भरपूर, लुक भी होगा एकदम कर्रा, दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने हाल ही में नई जेनरेशन वरना सेडान लॉन्च की है, जिसे खरीदारों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बिक्री को और बेहतर बनाने के लिए, कंपनी नए वाहनों की एक बड़ी रेंज तैयार कर रही है जिसमें नए ईवी और मौजूदा मॉडलों के अपडेटेड वर्जन शामिल हैं।

भारतीय बाजार के लिए ब्रांड का अगला बड़ा उत्पाद नई Hyundai Creta होगी जिसे भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। क्रेटा फेसलिफ्ट पहले से ही इंडोनेशिया और ब्राजील सहित चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि, भारतीय बाजार के लिए नई क्रेटा ग्लोबल-स्पेक मॉडल से अलग होगी। यह कई इंडिया-स्पेसिफिक डिजाइन चेंज और नए इंजन ऑप्शंस के साथ अपग्रेडेड इंटीरियर के साथ आएगी।

New Hyundai Creta में मिलेगा ये पावरफुल इंजन

कार में एक नया 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो नई Verna में भी दिया गया है। यह इंजन 160 bhp का पावर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। एसयूवी में मौजूदा 115 bhp, 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 115 bhp, 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन भी मिलना जारी रहेगा। मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे।

यह भी पढ़े:- Punch और Fronx की होशियारी निकाल देगा XUV100 का चार्मिंग लुक, बवाल फीचर्स के साथ इंजन भी अधिक शक्तिशाली

New Hyundai Creta नई टेक्नोलॉजी से होगी लैस, फीचर्स भी चकाचक

नई Hyundai Creta ADAS टेक्नोलॉजी से लैस होगी, जो नई Verna में दी गई तकनीक के जैसी ही होगी। दिलचस्प बात यह है कि नई क्रेटा को स्पोर्टियर एन लाइन वर्जन भी हासिल होगा। यह हमारे बाजार में एन लाइन रेंज में कोरियाई कंपनी का तीसरा मॉडल होगा। ADAS टेक्नोलॉजी में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, आगे की टक्कर से बचाव के साथ ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक कॉलिजन, लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसी फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़े:- Maruti Ertiga का धड़ल्ले से मार्केट डाउन कर रही Kia की ये शानदार MPV, बाजार में चारो तरफ जोरो से मचा रही बवाल

Hyundai Creta में सेफ्टी फीचर्स भी शानदार

नई ह्यूंदै क्रेटा एक 360 डिग्री कैमरा और एक अपडेटेड कनेक्टेड कार टेक के साथ नई सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। जिसमें जैसे चोरी हुए वाहन का इमोबिलाइजेशन, चोरी हुए वाहन की ट्रैकिंग और एक वैलेट पार्किंग मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं। 

RELATED ARTICLES