New Maruti Suzuki Alto 2023 गजब! 36 kmpl माइलेज के साथ आ रही है ये सस्ती मारुती कार, लॉन्च से पहले जान लें डीटेल्स New Maruti Suzuki Alto 2023 भारतीय बाजार में सबसे बड़ी कार कंपनी में से एक मारुती सजुकी (Maruti Suzuki) धमाल कर रही है, जिससे ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक कंपनी की सस्ती गाड़ियों खरीदने के लिए मिल रही है, इस कढ़ी में कंपनी अपने पोर्टफोलियों में सबसे कम बजट वाली कार ऑल्टो को एक बार फिर से अपडेट करने जा रही है।
New Maruti Suzuki Alto 2023
यह भी पढ़े : 85-90 के दशक की बहोत चर्चित बाइक थी Yamaha RX100 अब जल्द आ रही है नए लुक में
कंपनी नई ऑल्टो 202 में ऐसे धांसू लुक,डिजाइन के फीचर्स को देकर ग्राहकों को चौकाने वाली है। जिससे ग्राहकों आने वाली इस खुबसूरत कार के बारे में जरुर जानना चाहिए आप को बता दें कि टाटा मोटर्स के साथ महिन्द्रा कंपनी कढ़ी मेहनत कर रही है। हालांकि ये कंपनी मारुती सजुकी के कार सेल मामले में कोसों दूर है। कंपनी मारुती सजुकी ग्राहकों के लिए और कार को अपडेट करने जा रही है, जिसे आने वाले महीनों में उतार दिया जाएगा।
दमदार लुक और डिजाइन में आ रही Alto 2023
New Maruti Suzuki Alto 2023 गजब! 36 kmpl माइलेज के साथ आ रही है ये सस्ती मारुती कार, लॉन्च से पहले जान लें डीटेल्स आम आमदी की कार कही जाने वाली Alto को जबरदस्त लुक और डिजाइन में लॉन्च किया जा रहा है। जिससे पहले की तरह ये कार लोगों के दिलों पर राज कर पाए। वही नए अवतार में यह कहा काफी बड़ी और अच्छे लुक में नजर आ रही है. हालांकि ग्राहकों नई मॉडल की कार को खरीदने में ज्यादा की कीमत चुकानी होगी।
Alto 2023 देती 35 kmpl का धांसू माइलेज
New Maruti Suzuki Alto 2023 गजब! 36 kmpl माइलेज के साथ आ रही है ये सस्ती मारुती कार, लॉन्च से पहले जान लें डीटेल्स वही Alto 2023 के इंजन में बीएस 6 नॉर्म वाला इंजन के साथ ऐसे कई अपडेट किए गए। कंपनी के दावे के अनुसार नई मारुती आल्टो 800 लगभग 35 kmpl का माइलेज मिलता है। मार्केट में मौजूद सभी कारो की कीमत के मुकाबले यह कम कीमत में मिलती है। इस माइलेज के वजह से वही मिडिल क्लास फैमली वाले लोगों की ये कार पहली पंसद रहती है।
Alto 2023 में ये है दमदार इंजन और फीचर्स
नई Alto 2023 में 1- लीटर वाला K – Series इंजन मिल रहा है।, जो यह 796 सीसी का पेट्रोल इंजन होगा, गाड़ी का इंजन 67 बीएचपी पावर और 90 एन एम पिक टॉर्क जनरेट कर सकता है। वही सीएनजी गाड़ियों की मांग तो देखते हुए कंपनी ने न्यू अल्टो का सीएनजी मॉडल भी लॉन्च किया गया है कंपनी का दावा है कि कार 34.08 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
यह भी पढ़े :- 5 रुपये का ट्रैक्टर वाला नोट चमकाएगा आप की किस्मत, बस होना चाहिए आप के पास ये खास 5 रूपये का दुर्लभ नोट
New Maruti Suzuki Alto 2023
वही फीचर्स के मामले में ये कार और भी धांसू हो रही है। इसमें टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, जैसे बहुत सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं। कार में मिलने वाल सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, प्री-टेंशनर्स के साथ सीटबेल्ट, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, हाई-स्पीड वार्निंग, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे ढेर फीचर्स दिए गए है।
नई Maruti Suzuki Alto 2023 की कीमत
New Maruti Suzuki Alto 2023 गजब! 36 kmpl माइलेज के साथ आ रही है ये सस्ती मारुती कार, लॉन्च से पहले जान लें डीटेल्स नई Maruti Suzuki Alto 2023 शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपए से लेकर इसके टॉप मॉडल की कीमत 4.82 लाख रुपए तक हो सकती हैं। क्योंकि नए मॉडल में महंगाई के हिसाब से कीमत बढ़ने वाली है।