Silver Payal Designs: महिलाओँ के पैरों की शोभा बड़ा देंगी पायल की शानदार डिजाइंस, देखिये

0
53
Silver Payal Designs: महिलाओँ के पैरों की शोभा बड़ा देंगी पायल की शानदार डिजाइंस, देखिये

Silver Payal Designs: महिलाओँ के पैरों की शोभा बड़ा देंगी पायल की शानदार डिजाइंस, महिलाओँ के श्रृंगार में पायल का भी बेहद योगदान रहता है जिसमे महिलाओं को पायल पहनना तो बहुत पसंद होता है अगर आप भी पायल पहनना पसंद करती है तो तीज त्यौहार से हटकर रेगुलर बेसिस पर आप यह वाले सिल्वर पायल पहन सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए चांदी पायल के बेस्ट कलेक्शन Silver Payal Designs से लेकर आए हैं जो आप डेली वियर में भी पहन सकती हैं।

इन पायल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह चांदी के पायल दाम में तो कम है ही अगर कहीं खो भी जाए तो आपको कोई गम नहीं होगा। महिलाओं के पैरों में यह पायल बहुत खूबसूरत लगेंगे मार्केट में भी इन दिनों यह पायल के कलेक्शंस महिलाओं की पहली पसंद बन रही हैं।

Silver Payal Designs: महिलाओँ के पैरों की शोभा बड़ा देंगी पायल की शानदार डिजाइंस, देखिये

स्टोन पायल / Stone Payal

Silver anklets designs with weight and price //bridel silver payal/paijeb  design - YouTube

क्‍या आपको स्‍टोन ज्‍वेलरी पसंद है तो आपको ये पायल डिजाइन जरूर पहननी चाहिए। इस तरह की पायल देखने में बहुत क्लासी और खूबसूरत लगती है। यह पायल पहनने में बहुत लाइटवेट होती हैं जिसके कारण आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं। बाजार में आपको इस तरह की पायल 500 रूपये से लेकर 650 रूपये तक में आराम से मिल जाएगी। इस पायल डिजाइन में आपको अलग अलग कलर के स्टोन भी मिल जाएंगे। यह पायल को पहनने से आपके पैरों को बहुत एलिगेंट लुक मिलेगा।

यह भी पढ़े:- Latest Gold Mangalsutra Design: भाभियों और आंटियो के सौंदर्य में चार चाँद लगा देंगे ये मंगलसूत्र के प्यारे डिज़ाइन, देखिये

लटकन पायल / Latkan Payal

यह डिजाइन देखने में बहुत सिंपल और प्यारी लगती है। बाजार में आपको इस डिजाइन में पायल की लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी। आप इन्‍हें ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से खरीद सकती हैं। इस तरह की पायल को आप रोज घर पर या फिर किसी भी फैमिली फंक्शन में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।

image 157

Silver Payal Designs: महिलाओँ के पैरों की शोभा बड़ा देंगी पायल की शानदार डिजाइंस, देखिये

यह भी पढ़े:- Nita Ambani का रोबोट करता है उनके हर काम में मदद, अधूरी ख्वाईशो को पूरा करने में करती रोबोट का Use

पर्ल पायल / Pearl Payal

यह पायल डिजाइन पहनने में बहुत क्लासी लुक देती हे। अगर आप पायल डिजाइन में कुछ यूनिक लुक ट्राई करने की सोच रही है तो आप इस तरह की पायल डिजाइन जरूर ट्राई करे। आप इसमें सिंगल चैन या फिर डबल चैन पर्ल पायल भी ट्राई कर सकती हैं। यह पायल आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगी। आप इस तरह की पायल को दिवाली में अनारकली सूट के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।