New Generation Toyota Fortuner: नई पीढ़ी की टोयोटा फॉर्च्यूनर अगले साल एंट्री कर रही है. यह भारत में 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में आ सकती है. SUV का नया मॉडल सबसे पहले थाईलैंड में लॉन्च किया जा सकता है, उसके बाद अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में लाया जा सकता है.
नई पीढ़ी की टोयोटा फॉर्च्यूनर अगले साल एंट्री कर रही है. 2023 टोयोटा फॉर्च्यूनर में बहुत सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे. SUV का नया मॉडल सबसे पहले थाईलैंड में लॉन्च किया जा सकता है, उसके बाद अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में लाया जा सकता है. यह भारत में 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में आ सकती है. इसमें नए बॉडी पैनल भी होंगे. यह ज्यादा फीचर लोडेड होगी और हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है. इसे मौजूदा IMV आर्किटेक्चर की जगह TNGA-F प्लेटफॉर्म पर बेस्ड बनाया जा सकता है.

नई फॉर्च्यूनर में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक और इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) के साथ 1GD-FTV 2.8L डीजल इंजन मिल सकता है. यही प्लेटफॉर्म 2023 की शुरुआत में आने वाली नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में भी मिल सकता है. टोयोटा की ग्लोबल Tundra, Sequoia और Land Cruiser SUVs को भी टीएनजीए-जी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है, जो 2850 मिमी से 4180 मिमी की व्हीलबेस लंबाई को सपोर्ट करता है. डीजल हाइब्रिड पावरट्रेन को ‘जीडी हाइब्रिड’ नाम दिया जा सकता है. नया हाइब्रिड पावरट्रेन एसयूवी को पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बनाएगा. Toyota Fortuner

नई Fortuner व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC) सिस्टम के साथ आ सकती है. फीचर के लिहाज से नई 2023 टोयोटा फॉर्च्यूनर मौजूदा जनरेशन वाले मॉडल से ज्यादा अपडेट होगी. SUV को ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फ़ॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और लेन डिपार्चर शामिल हैं. Toyota Fortuner

मौजूदा हाइड्रोलिक स्टीयरिंग व्हील को इलेक्ट्रिक पावर यूनिट से बदल दिया जा सकता है. Toyota Fortuner
यह भी पढ़े: Royal Enfield बुलेट लेने का है प्लान, तो यहां मात्र इतनी सी कीमत लाए घर, जाने पूरी खबर
वर्तमान पीढ़ी की टोयोटा फॉर्च्यूनर 32.59 लाख रुपये से 50.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की प्राइस रेंज के बीच आती है. इसके 9 वेरिएंट में आते हैं.

इसके डिजाइन, फीचर और मैकेनिकल अपग्रेड होने के साथ ही एसयूवी की कीमत भी बढ़ेगी. Toyota Fortuner