Saturday, September 23, 2023
Homeऑटोमोबाइलइंतज़ार की घड़ी हुई समाप्त, मार्केट में लोगों के दिलों में राज...

इंतज़ार की घड़ी हुई समाप्त, मार्केट में लोगों के दिलों में राज करने आ रहा है Creta और Alcazar का न्यू एडिशन पहले के मुक़ाबले और भी धाँशु

आखिरकार कार मेकर कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में ग्राहकों को सरप्राइज दे दिया है। कंपनी में Hyundai CRETA और ALCAZAR Adventure Edition दोनों गाड़ियों को नए एडिशन लॉन्च कर दिया है, इसमें कंपनी ने कुछ नए फीचर्स के साथ लुक डिजाइन में भी अपडेट किया है। ऐसे में CRETA या ALCAZAR को खरीदने से पहले आप इनगाड़ियों के कुछ नए लेटेस्ट डीटेल्स के बारे में जा सकते हैं।

दरअसल आप को बता दें कि Hyundai CRETA का मार्केट काफी बड़ा है, जिससे कंपनी एक कदम और भी आगे बढ़कर काम किया है, क्योंकि Hyundai CRETA और ALCAZAR Adventure Edition को उतार दिया है, जिससे ग्राहकों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है।

jpg 7

गजब की खासियत मे गया Hyundai CRETA और ALCAZAR का Adventure Edition

Hyundai CRETA और ALCAZAR Adventure Edition में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जिसमें ब्लैक्ड-आउट ग्रिल और बंपर, स्किड प्लेट और अलॉय व्हील के लिए डार्क ट्रीटमेंट जैसे डीटल्स है। वही इंटिरियर में सेज ग्रीन इंसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक केबिन और डुअल कैमरे के साथ डैशकैम जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं

Hyundai Creta Adventure Edition की कीमतें

Creta 1.5 petrol SX MT AE- 15.17 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
Creta 1.5 petrol SX (O) IVT AE- 17.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम)

hyundai creta left front three quarter1

Hyundai Creta Adventure Edition में इंजन और गियरबॉक्स


हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 113बीएचपी और 144 एनएम जनरेट करता है। कंपनी ने इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और आईवीटी (सीवीटी) के साथ जोड़ा है।

Hyundai Alcazar Adventure Edition में इंजन और गियरबॉक्स

वही Alcazar में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (158bhp) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (113bhp) मिलता है। दोनों इंजनों को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

hyundai alcazar left front three quarter29

ये भी पढ़ें-इंतज़ार की घड़ी हुई समाप्त, मार्केट में लोगों के दिलों में राज करने आ रहा है Creta और Alcazar का न्यू एडिशन पहले के मुक़ाबले और भी धाँशु

Hyundai Alcazar Adventure Edition की कीमतें


Alcazar 1.5 turbo petrol Platinum MT AE- 19.04 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
Alcazar 1.5 turbo diesel Platinum MT AE- 19.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम)

RELATED ARTICLES