राहुल द्रविड़ की जगह कौन होगा टीम इंडिया का नया कोच? रेस में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
राहुल द्रविड़ की जगह कौन होगा टीम इंडिया का नया कोच? रेस में दो भारतीय भी शामिल

राहुल द्रविड़ की जगह कौन होगा टीम इंडिया का नया कोच? रेस में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राहुल द्रविड़ की जगह नए भारतीय हेड कोच की तलाश शुरू कर दी है. बीसीसीआई ने इसके लिए आवेदन भी मंगवाना शुरू कर दिया है. भारतीय कोच पद के लिए कई पूर्व खिलाड़ियों के नामों पर चर्चा हो रही है.

इनमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से लेकर भारतीय पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर तक के नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में, जिन्हें भारतीय टीम का कोच बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

ये भी पढ़े- RCB vs CSK: बारिश के कारण रद्द हो गया मैच तो क्या होगा जीत का समीकरण? यहाँ जाने

1. रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने तीन वर्ल्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. इसके अलावा, वह फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हैं. उनकी कोचिंग में टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसी अटकलें हैं कि उन्हें भारतीय टीम का कोच बनाया जा सकता है.

2. गौतम गंभीर

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट के लिए लकी चार्म माना जाता है. उन्होंने भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

गौतम गंभीर फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर हैं, जबकि इससे पहले वह लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे. उनकी कोचिंग में टीम लगातार दो बार क्वालीफायर में पहुंची थी और अब केकेआर भी आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

ये भी पढ़े- IPL-2024 Playoff Qualify: इरफान पठान की भविष्वाणी! प्लेऑफ में होंगी ये टॉप 4 टीमें

3. स्टीफन फ्लेमिंग

स्टीफन फ्लेमिंग न्यूजीलैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी हैं. वह जितने बड़े खिलाड़ी थे, उतने ही बेहतरीन कोच भी हैं. स्टीफन फ्लेमिंग पिछले 15 सालों से चेन्नई सुपर किंग्स को कोचिंग दे रहे हैं. टीम को पांच बार चैंपियन बनाने में उनकी अहम भूमिका रही है.

इसके अलावा, वह कई अन्य फ्रेंचाइजियों के भी कोच हैं. स्टीफन फ्लेमिंग को लेकर ऐसी अटकलें हैं कि बीसीसीआई ने उनसे कोचिंग के लिए संपर्क किया है.

4. वीवीएस लक्ष्मण

इस लिस्ट में अगला नाम वीवीएस लक्ष्मण का है, जो फिलहाल एनसीए के अध्यक्ष हैं. उनकी कोचिंग में ही टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में खिताब जीता था.

इसके अलावा, वीवीएस लक्ष्मण श्रीलंका और आयरलैंड दौरे पर सीनियर भारतीय टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं. अब ऐसा माना जा रहा है कि वह टीम इंडिया के अगले भारतीय हेड कोच बन सकते हैं.

5. जस्टिन लैंगर

ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों में से एक जस्टिन लैंगर का कोचिंग में शानदार रिकॉर्ड रहा है. जस्टिन लैंगर की कोचिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरे विश्व पर अपना दबदबा बनाए रखा था.

जस्टिन लैंगर फिलहाल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े हैं और ऐसा माना जा रहा है कि वह खुद भारतीय टीम के कोच (India Head Coach) बनना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने अपनी सहमति भी जताई है