कम बजट में धूम मचाने आ रही है न्यू Bajaj Pulsar N125, दमदार इंजन और खास लुक के साथ मिलेगा ज्यादा माइलेज

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
कम बजट में धूम मचाने आ रही है न्यू Bajaj Pulsar N125, दमदार इंजन और खास लुक के साथ मिलेगा ज्यादा माइलेज

कम बजट में धूम मचाने आ रही है न्यू Bajaj Pulsar N125, दमदार इंजन और खास लुक के साथ मिलेगा ज्यादा माइलेज, देश के बाइक सेगमेंट में कुछ ही ऐसी बाइक्स हैं जिनकी सबसे ज्यादा बिक्री होती है. इन बाइक्स के पीछे कारण ये है कि दमदार इंजन, खास लुक डिजाइन, कम मेंटेनेंस और ज्यादा माइलेज के चलते इन्हें काफी पसंद किया जाता है. इन्हीं में से एक बाइक है Bajaj की Pulsar जो सबसे ज्यादा बिकने वाली और पसंद की जाने वाली बाइक है.

ये भी पढ़े- मार्केट में हड़कंप मचाने आ गई Bajaj Pulsar 125 बाइक, Stylish लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ देखिये कीमत

कंपनी ने हाल ही में Pulsar को लॉन्च किया था जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और दमदार इंजन वाली बाइक है. ग्राहकों के लिए खुशखबरी ये है कि बजाज एक बार फिर भारतीय बाजार में नई कम्यूटर बाइक की टेस्टिंग कर रही है. जिससे कंपनी लोगों का दिल जीतने की कोशिश में लगी हुई है.

कम बजट में आ रही है 2024 की नई Pulsar N125

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नई Bajaj Pulsar, N125 हो सकती है. जिसे इसी साल अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी त्योहारों से पहले बाजार में धूम मचाने वाली है. आपको बता दें कि Bajaj कंपनी के पास Pulsar NS सीरीज के कई मॉडल हैं. जिसके चलते अब कम बजट वाले ग्राहकों के लिए इस सीरीज में एक नई और सस्ती मॉडल बाइक लॉन्च की जा रही है. जो 125 सीसी की नई प्रीमियम कम्यूटर बाइक होगी.

नए अवतार में धूम मचाने आ रही है 2024 Pulsar N125

फिलहाल Bajaj की Pulsar N सीरीज में N150, N160 और N250 शामिल हैं, अब कंपनी ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज में एक नया सस्ता मॉडल जोड़ने जा रही है. 125cc वाली ये नई प्रीमियम कम्यूटर बाइक होगी. Bajaj Pulsar N125 को Pulsar N150 के प्लेटफॉर्म पर डायमंड फ्रेम पर आधारित किया जाएगा.

ये भी पढ़े- काँलेज की लड़कियों को दीवाना बना देंगी ये Yamaha की स्पोर्टी लुक बाइक, दमदार इंजन के साथ जाने आधुनिक फीचर्स

बजाज Pulsar N125 की टेस्टिंग में कुछ जानकारियां सामने आई हैं जिससे पता चलता है कि नई बाइक का डिजाइन Pulsar N150 जैसा दिख रहा है. बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील देखे गए हैं. इसमें प्रोजेक्टर LED हेडलाइट की जगह मल्टी-रिफ्लेक्टर LED यूनिट दी गई है. फ्यूल टैंक पर शार्प एक्सटेंशन और अपस्वेप्ट टेल सेक्शन स्पोर्टी लुक देते हैं. ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक मिलेगा.

Pulsar N125 में होगा इतना दमदार इंजन (Powerful Engine in Pulsar N125)

कंपनी इस Pulsar N125 में 124.45cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाएगी, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 11.9PS की पावर और 11Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इसके अलावा इसमें LED लाइट्स, टू-पीस ग्रैबरेल के साथ स्प्लिट सीट और नेविगेशन फंक्शन के बिना ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है