न विराट न रोहित! इस खिलाड़ी के फैन है Babar Azam, नाम सुनकर उड़ जायेगे आपके होश

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
न विराट न रोहित! इस खिलाड़ी के फैन है Babar Azam, नाम सुनकर उड़ जायेगे आपके होश

न विराट न रोहित! इस खिलाड़ी के फैन है Babar Azam, नाम सुनकर उड़ जायेगे आपके होश, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म विराट कोहली, रोहित शर्मा और केन विलियमसन को भले ही विश्व स्तरीय बल्लेबाज मानते हों, लेकिन उनके पसंदीदा बल्लेबाज इनमें से कोई नहीं हैं। रमीज़ राजा के शो में बाबर ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसके वे फैन हैं। शो में बाबर ने कोहली और रोहित का नाम नहीं लिया।

ये भी पढ़े- RCB vs CSK: स्टेडियम में मैच के बीच आपस में भिड़े CSK और RCB के फैंस, जमकर बरसे लाते घुसे, देखे वायरल वीडियो

न विराट न रोहित! इस खिलाड़ी के फैन है Babar Azam

पाकिस्तानी कप्तान Babar Azam ने शो में कहा, “मैं शुरू से ही AB de Villiers का फैन रहा हूं और अब तो और भी ज्यादा हूं।” AB de Villiers के बारे में बाबर ने कहा, “मैं उनकी बल्लेबाजी शैली की नकल करता था। जब भी मैं उनकी बल्लेबाजी देखता था, तो उनके जैसा बल्ला चलाने की कोशिश करता था। मैं अभ्यास के दौरान उनके शॉट्स लगाने की कोशिश करता था। वह कैसा था? वह कैसे शॉट लगाता है, कैसे बैठकर शॉट लगाता है, मैं उसकी बल्लेबाजी की नकल करता था। उनकी बल्लेबाजी देखकर मैंने बहुत कुछ सीखा है।”

वहीं पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। इस बार पाकिस्तान बाबर की कप्तानी में खिताब जीतने की कोशिश करेगा। टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू होने वाला है।

ये भी पढ़े- SRH vs RR: पूरे सीजन फ्लॉप रहे इस प्लेयर ने SRH को जीताया मैच! 14 मैचों में झटके थे सिर्फ 3 विकेट

पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम

पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। अब्रार अहमद, आज़म खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, सईम आयुब और उस्मान खान पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत के बीच मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी और उस्मान खान