Neeraj Chopra won gold medal: नीरज चोपड़ा ने जीता फेडरेशन कप का स्वर्ण पदक! जीतने के बाद भी दिखे नाखुश, जाने वजह…

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Neeraj Chopra won gold medal: नीरज चोपड़ा ने जीता फेडरेशन कप का स्वर्ण पदक! जीतने के बाद भी दिखे नाखुश, जाने वजह...

Neeraj Chopra won gold medal: नीरज चोपड़ा ने जीता फेडरेशन कप का स्वर्ण पदक! जीतने के बाद भी दिखे नाखुश, जाने वजह…, भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक जीत लिया है. हालांकि, तीन साल बाद स्वदेश की धरती पर वापसी करने वाले नीरज अपनी थ्रो से खुश नहीं दिखे.

भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हुए फेडरेशन कप 2024 के पुरुष जेवलिन थ्रो इवेंट में मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा ने 82.27 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. गौरतलब है कि नीरज ने इससे पहले साल 2021 में भी इसी प्रतियोगिता में 87.80 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था. पिछले हफ्ते ही दोहा डायमंड लीग में नीरज 88.36 मीटर की थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. ऐसे में उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी हुई थीं.

ये भी पढ़े- Fastest T20 Fifty: अकेले Yuvraj Singh ही नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी भी जड़ चुके हैं 12 गेंदों में अर्धशतक

लंबे समय से 90 मीटर के आंकड़े को पार करने की कोशिश में जुटे नीरज इसमें सफल नहीं हो पाए. उनका लक्ष्य अपने ही बनाए हुए 89.94 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ना भी था, लेकिन वो नाकाम रहे.

नीरज चोपड़ा ने जीता फेडरेशन कप का स्वर्ण पदक!

पहले ही प्रयास में नीरज चोपड़ा ने 82 मीटर की थ्रो फेंकी थी. वहीं, रजत पदक जीतने वाले डीपी मनु ने अपने पहले ही प्रयास में 82.06 मीटर की थ्रो फेंकी थी. पहले राउंड के बाद नीरज दूसरे स्थान पर थे और डीपी मनु लीड कर रहे थे. नीरज का दूसरा प्रयास फाउल रहा. अपने दूसरे प्रयास से खुश नहीं दिखे नीरज को लगा कि उन्होंने जानबूझकर फाउल कर दिया है. वहीं डीपी मनु ने अपने दूसरे प्रयास में 77.23 मीटर की दूरी तय की.

तीसरे प्रयास में नीरज चोपड़ा ने 81.29 मीटर की थ्रो फेंकी और तब भी डीपी मनु 82.06 मीटर के साथ लीड कर रहे थे. तीसरे राउंड के बाद भी डीपी मनु 82.06 मीटर के साथ पहले और नीरज 82.00 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर थे. हालांकि, चौथे प्रयास में नीरज चोपड़ा ने 82.27 मीटर की थ्रो के साथ बढ़त बना ली. वहीं डीपी मनु ने अपने चौथे प्रयास में 81.47 मीटर की थ्रो फेंकी. 78.39 मीटर की थ्रो के साथ उत्तम पाटिल तीसरे स्थान पर रहे और उन्होंने कांस्य पदक जीता. नीरज ने आखिरी के दो प्रयास नहीं करने का फैसला किया.

ये भी पढ़े- RCB vs RR, Eliminator-1: कल के मैच को लेकर अंबाती रायुडू की भविष्वाणी! एलिमिनेटर मुकाबले में इस टीम का पलड़ा भारी

जीतने के बाद भी दिखे नाखुश

फेडरेशन कप में अपने प्रदर्शन से नीरज खुश नहीं दिखे और मौके पर मौजूद पत्रकारों के अनुसार, उन्होंने अपने कोच के साथ तीखी बहस करते हुए भी देखे गए. हालांकि, दोनों के बीच क्या हुआ, ये स्पष्ट नहीं है, लेकिन इस दौरान नीरज बिल्कुल भी खुश नहीं दिख रहे थे.

बता दें, नीरज चोपड़ा ने 2022 और 2023 में किसी भी घरेलू प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था क्योंकि वो विदेश में ट्रेनिंग या प्रतियोगिताओं में व्यस्त थे. आखिरी बार उन्होंने मार्च 2021 में फेडरेशन कप में ही घरेलू टूर्नामेंट खेला था