Saturday, September 23, 2023
Homeधर्म- विशेषनीम करोली बाबा के इन 3 तरीको द्वारा आप भी बन सकते...

नीम करोली बाबा के इन 3 तरीको द्वारा आप भी बन सकते है धनवान, जानिए उन तरीको के बारे में..

नीम करोली बाबा के इन 3 तरीको द्वारा आप भी बन सकते है धनवान, जानिए उन तरीको के बारे में.. बीसवीं शताब्दी के श्रेष्ठ संतों में से एक थे नीम करोली बाबा। अगर नीम करोली बाबा को मानने वालों की बात करें, तो उसमें विश्व भर के प्रसिद्धि हस्तियों के नाम शामिल हैं। उन्हें मानने वालों में सबसे ऊपर स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग और जूलिया रॉबर्ट्स जैसे बड़े लोगों का नाम शामिल है। नीम करोली बाबा का ऐसे तो असली नाम लक्ष्मण नारायण शर्मा था। इनका जन्म उन्नीस सौ में हुआ था।

नीम करोली बाबा को इस नाम से इसलिए संबोधित किया जाता था, क्योंकि वह नीम करौली गांव में नैनीताल के कैंची धाम में रहा करते थे। नीम करोली बाबा ने 108 से भी ज्यादा हनुमान मंदिरों को बनवाया है, अपने पूरे जीवन काल में। वह हनुमान जी को बहुत मानते थे। आज हम इस लेख के जरिए हम आपको नीम करोली बाबा के द्वारा बताए गए उन तीन तरीको के बारे में बताएंगे, जिनके जरिए आप धनवान बन सकते हैं। आइये जानते है उन तरीको के बारे में..

नीम करोली बाबा के इन 3 तरीको द्वारा आप भी बन सकते है धनवान, जानिए उन तरीको के बारे में..

image 901

यह भी पढ़े:-Rose Farming: गन्ने के रस से भी ज्यादा मीठे इस गुलाब की खेती ने चमकाई किसानो की किस्मत, हो रही लाखो की कमाई, जाने कैसे?

ऐसे लोगो को ईश्वर धनवान कभी नहीं बनाता

नीम करोली बाबा के अनुसार, भगवान उन्हीं लोगों को धनवान बनाते हैं, जो गरीबों की अपने धन से सहायता करते हो। जिन लोगों को गरीबों और जरूरतमंदों के प्रति सहायता की भावना मन में नहीं होती है उन्हें ईश्वर धनवान कभी नहीं बनाता।

नीम करोली बाबा के मुताबिक धनवान व्यक्ति

अगर आज के समय में किसी व्यक्ति के पास भरपूर धन दौलत है, लेकिन फिर भी वह उन लोगों की मदद नहीं करता जिन्हें जरूरत है, तो ऐसे व्यक्ति धनवान नहीं होता। नीम करोली बाबा के मुताबिक, धनवान व्यक्ति वह है जो धन का सही इस्तेमाल कैसे करना है जानता हो। जिस भी व्यक्ति को धनवान बनना है वह सही काम में अपने धन का इस्तेमाल करें।

नीम करोली बाबा के इन 3 तरीको द्वारा आप भी बन सकते है धनवान, जानिए उन तरीको के बारे में..

image 902

यह भी पढ़े:- कभी भी खाली पेट चाय का सेवन करने से होने वाले नुकसान

नीम करोली बाबा का कहना है कि

नीम करोली बाबा का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को अपनी धन-दौलत, संपत्ति को कम नहीं समझना चाहिए। भगवान ने जिस व्यक्ति को जितना दिया है, उतना उसके लिए पर्याप्त है।

RELATED ARTICLES