Homeऑटोमोबाइलनए इंजन और ADAS फीचर्स के साथ भौकाल मचा रही Kia की...

नए इंजन और ADAS फीचर्स के साथ भौकाल मचा रही Kia की यह धाकड़ कार, देखें वेरिएंट और माइलेज की पूरी डिटेल

New Kia Seltos: नए इंजन और ADAS फीचर्स के साथ भौकाल मचा रही Kia की यह धाकड़ कार, देखें वेरिएंट और माइलेज की पूरी डिटेल, चार पहिया वाहन बाजार में kia कंपनी में अपने सबसे चाहती और पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV सेल्टॉस का फेसलिफ्ट वर्जन को अपने ग्राहकों के लिए मार्केट में उतारा है. कंपनी ने अपनी इस नई Seltos को लाजवाब लुक शानदार स्टाइल, नए लेटेस्ट फीचर्स और नए 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है. कंपनी ने अपंनी इस धाकड़ कार की डिलीवरी भी शुरू कर दी है, आइये जेनेट यही इसके इंजन और माइलेज के बारे में जानकारी। …

Kia Seltos के वेरिएंट और माइलेज

image 1542

कंपनी ने अपनी धाकड़ कार को अपने ग्राहकों के लिए 6 वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है, जो आपको बेहतरीन माइलेज के साथ शानदार सफर का आनदं दिलाती है, साथ ही इस धाकड़ कार में आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन और लाजवाब फीचर्स के साथ आकर्षक रंगो में देखने को मिलती है, आइये जानते है, इसके वेरिएंट और उनके माइलेज के बारे में…

  • 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स का माइलेज : 17.0 kmpl
  • 1.5 लीटर पेट्रोल CVT वेरिएंट्स का माइलेज: 17.7 kmpl
  • 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल IMT वेरिएंट्स का माइलेज: 17.7 kmpl
  • 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल DCT वेरिएंट्स का माइलेज: 17.9 kmpl
  • 1.5 लीटर डीजल IMT वेरिएंट्स का माइलेज: 20.7 kmpl
  • 1.5 लीटर डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स का माइलेज: 19.1 kmpl

यह भी पढ़े: 5.54 लाख की इस हैचबैक कार ने Swift-Creta को दिखाए दिन में तारे, 17,481 यूनिट्स की बिक्री कर बनी नंबर वन

Kia Seltos Fecelifte की कीमत

image 1543

कंपनी ने अपनी इस धाकड़ कार के सभी वेरिएंट में इंजन को चालू और बंद करने का सिस्टम स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर प्रदान किया है, जो बेहतर माइलेज देने में मदद करता है. साथ ही हम इस धाकड़ कार की कीमत की बात करे तो कपंनी ने आपकी इस कार किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट की कीमत 10.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है, जो इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 20.00 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है.

Kia Seltos Fecelifte का पावरफुल इंजन

image 1544

कंपनी ने अपनी इस धाकड़ कार Kia Seltos Fecelifte को तीन इंजन ऑप्शन के साथ मार्किट में उतारा है- 1.5L प्राकृतिक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 115bhp की पावर और 144Nm का टार्क जनरेट करने में मदद करता है, 1.5L डीजल इंजन (115bhp की पावर और 253Nmका टार्क जनरेट करता है, और नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन (160bhp/253Nm) दिए गए हैं. कार में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक, 6-स्पीड iMT, IVT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जैसे लाजवाब ऑप्शन भी देखने को मिलते है।

यह भी पढ़े: 200MP कैमरा और धाकड़ बैटरी के साथ भौकाल मचाएगा Redmi का यह 5G स्मार्टफोन, आकर्षक लुक और कंटाप फीचर्स से जमायेगा रंग

Kia Seltos Fecelifte के लाजवाब फीचर्स

कंपनी ने अपनी इस धाकड़ कार में लेवल 2 ADAS दिया गया है, जिसमें आपको बेहतरीन और लाजवाब 17 फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इसमें आपको , 15 स्‍टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स हैं. इसमें डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ, डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, स्मार्ट 20.32 सेमी (8.0″) हेड-अप डिस्प्ले, 8 स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, जो पको बेहतरीन संगीत का आनंद प्रदान करने में मदद करते है,8-वे पावर ड्राइवर सीट के साथ फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, 360 डिग्री कैमरा और डी-कट स्टीयरिंग व्हील दिया गया है.

RELATED ARTICLES