नए दनदनाते फीचर्स से Maruti Ignis लूट रही ऑटो सेक्टर की महफिल, 5.82 लाख रु की कीमत में है एकदम राजा गाड़ी, देश में BS6 एमिशन मानक का दूसरा फेज 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाला है. इसे देखते हुए सभी कार बनाने वाली कंपनियां अपने व्हीकल का अपडेट बाजार में पेश कर रही है. इस कड़ी में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी इग्निस (2023 Version RDE Compliant Ignis) मॉडल की कार को RDE आधारित इंजन के साथ पेश की है।
दरअसल BS4, BS6 एमिशन मानक पेट्रोल और डीजल इंजन से चलने वाली गाड़ियों से निकलने वाले धुए और उसके साथ सांस लेने वाली हवा में घुलकर क्वालिटी को बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार सल्फर, नाइट्रोजन आक्साइड (NO2) जैसे हानिकारक गैसों के लेवल में कमी लाने के मकसद से लागू किया गया।
नए दनदनाते फीचर्स से Maruti Ignis लूट रही ऑटो सेक्टर की महफिल, 5.82 लाख रु की कीमत में है एकदम राजा गाड़ी

Maruti Suzuki Ignis 2023 में है नए नए लग्जरी फीचर्स
Maruti Suzuki ने 2023 Ignis कार को कई नए फीचर के साथ बाजार में उतारा है. अपडेटेड कार में इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम , हिल-होल्ड असिस्ट जैसे तमाम नए फीचर जोड़े गए हैं. इन सब के अलावा इग्निस हैचबैक में एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और बच्चों के लिए आरामदायक सीट है. कंपनी ने 2023 इग्निस में ये सभी स्टैंडर्ड फीचर शामिल किए हैं. मारुति सुजुकी की इग्निस हैचबैक 4 वैरिएंट —सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में उपलब्ध होगी। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा एंड्रॉएड ऑटो, ऐपल कारप्ले, स्टियरींग मॉउंटेड कंट्रोल, स्टार्ट-स्टॉप इग्निशन बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो ORVMs और टिल्ट स्टियरींग फीचर भी शामिल है।
यह भी पढ़े:- XUV 700 का मार्केट Down कराने आ रही Toyota बवाल SUV, लग्जरी लुक के साथ फीचर्स भी होंगे रापचिक
Maruti Suzuki Ignis 2023 पेश हुई नए अपडेटेड इंजन के साथ
मारुति सुजुकी ने नई इग्निश हैचबैक को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के अपडेट के साथ पेश किया है. ये इंजन 82bhp का पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स जोड़ा गया है. दरअसल इसमें ऑप्शन है।

नए दनदनाते फीचर्स से Maruti Ignis लूट रही ऑटो सेक्टर की महफिल, 5.82 लाख रु की कीमत में है एकदम राजा गाड़ी
जानिए Maruti Suzuki Ignis 2023 की कीमत के बारे में
कीमत की बात करे तो पुरानी इग्निश की तुलना इस साल बाजार में पेश की गई मारुति सुजुकी की इग्निश 27,000 रुपये से अधिक मंहगी है. ओल्ड मॉडल के मुकाबले नई इग्निश के चारों वैरिएंट महंगी हुई हैं. मैनुअल गियरबॉक्स से लैस अपडेटेड इग्निश की कीमत 5.82 लाख रुये से 7.59 लाख रुपये के बीच है. AMT गियरबॉक्स वाले हैचबैक कीमत 6.91 लाख रुपये से 8.14 लाख रुपये के बीच है. दिल्ली में नई इग्निश की एक्स-शोरुम कीमत इस रेंज में हैं।