Homeऑटोमोबाइलनए अवतार में आ गयी Honda की ये सस्ती Bike, लुक और...

नए अवतार में आ गयी Honda की ये सस्ती Bike, लुक और माइलेज में एकदम झमाझम, Splendor से होगी तुलना जानिए कीमत

नए अवतार में आ गयी Honda की ये सस्ती Bike, लुक और माइलेज में एकदम झमाझम, Splendor से होगी तुलना, कार खरीदने के दौरान में अब भी इंडिया में डेली यूज के लिए कम्यूटर मोटरसाइकिल की डिमांड सबसे ज्यादा है. सेगमेंट में फिलहाल हीरो स्प्लेंडर किंग है. यह इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. हालांकि, स्प्लेंडर को अब टक्कर देने के लिए होंडा ने नया खेल कर दिया है।

होंडा ने अपनी पॉपुलर बाइक SP 125 को बिल्कुल अपडेट वर्जन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. नई 2023 होंडा एसपी 125 को भारत में 85,131 रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

जानिए इस शानदार बाइक के इंजन वैरिएंट और कीमत के बारे में

maxresdefault 2023 04 14T105707.691

यह 125cc प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल दो वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है और अब इसमें नए उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए OBD-2 कंप्लेंट इंजन दिया गया है. यह बाइक अब फ्लेक्स फ्यूल (E-20) से भी चल सकेगी. बाइक के टॉप मॉडल एलॉय व्हील के साथ डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत 89,131 रुपये एक्स शोरूम तक जाती है. Honda SP 125 अन्य 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिलों को टक्कर देती है, जिनमें Hero Glamour, Hero Super Splendor, Honda Shine और TVS Raider शामिल हैं।

यह भी पढ़े:- Mahindra Bolero: सालो का भरोसा और लाखो दिलो की धड़कन Mahindra Bolero अब दिखेगी नए रूप में, आखिर क्या होंगे फीचर्स

जानिए किन फीचर्स से होगी भरपूर

अपडेट वर्जन के साथ लॉन्च की गई एसपी 125 में कई फीचर्स जोड़े गए हैं अब यह OBD-2 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप है, जो इस साल अप्रैल से लागू हो गए हैं. SP 125 में 123.94cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 10.7 बीएचपी की पावर और 10.9 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. होंडा एसपी 125 के साथ एक नया मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक पेंट स्कीम और वाइडर 100 एमएम रियर टायर भी दे रही है।

maxresdefault 2023 04 14T105734.316

यह भी पढ़े:- जल्द मार्केट में CNG वैरिएंट में नजर आएगी ये शानदार गाड़िया, जानिए आपके बजट में कौन सी गाड़ी बैठेगी फिट

फैंस का कहना यूनिक राइड का एक्सपेरिएंस देगी ये बाइक

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा, “ओबीडी-2 नियम 2023 एसपी 125 के लॉन्च के साथ हमें एक ऐसी मोटरसाइकिल पेश करने पर गर्व है, जो न केवल स्पोर्टी और स्टाइलिश है, साथ ही एक फ्यूल एफिशिएंट बाइक भी है. SP125 हमारे ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के हमारे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है और हमें विश्वास है कि यह मोटरसाइकिल के शौकीनों को एक यूनिक राइड का एक्सपीरियंस देगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments