TVS Apache RTR 160 4V 2023 : नए अंदाज में बुलपप एग्जॉस्ट के साथ आ रही TVS Apache ऑटो सेक्टर में भौकाल मचाने, जबरदस्त फीचर्स और दमदार माइलेज से Pulsar, Xtreme के छुड़ायेंगी छक्के। टीवीएस ने अपनी नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V का स्पेशल एडिशन के साथ लांच किया है। टीवीएस अपाचे में कॉस्मेटिक के साथ-साथ मैकेनिकल अपग्रेड भी देखने को मिल जाते है।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 बाइक में स्टाइलिश कलर दिए है

कलर की बात करे तो TVS Apache आरटीआर को मैट ब्लैक स्पेशल एडिशन पेंट स्कीम और नए पर्ल व्हाइट कलर में लांच किया गया है। टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक में खास ब्लैक और रेड कलर कॉम्बिनेशन अलॉय व्हील्स, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, तीन राइड मोड्स अर्बन, स्पोर्ट और रेन देखने को मिल सकते है। टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक में अर्बन और रेन मोड में बाइक की टॉप स्पीड 103 kmph तक देखी जा सकती है। इसके साथ ही स्पोर्ट मोड में बाइक 114 kmph की स्पीड देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़िए – मार्केट में अपनी धाक बरकरार रखने आ रही Hyundai Creta नए मॉडर्न लुक में, ADAS सिस्टम और जबरदस्त माइलेज से बनी No1 SUV
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 बाइक में स्मार्ट फीचर्स ऐड किये है

फीचर्स की बात करे तो TVS Apache RTR 160 4V बाइक में SmartXonnect सपोर्ट देखने को मिल जाता है। जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट्स अन्य सामान्य सूचनाओं के अलावा गियर शिफ्ट इंडिकेटर भी देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही टीवीएस अपाचे RTR 160 4V एलईडी हेडलैंप को नए एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़िए – Maruti की नई 7 सीटर Ertiga आ रही मार्केट में खलबली मचाने, अपडेटेड फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से Innova का करेंगी पत्ता कट
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 बाइक में फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन शामिल किया है
इंजन की बात की जाये तो टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V बाइक में 159.7 cc, ऑयल-कूल्ड, SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 17.2 bhp की पावर और 14.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। टीवीएस अपाचे RTR 160 4V बाइक में पांच-स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिल सकता है।