New Bajaj CT 125X Bike : नए अंदाज और रेट्रो लुक में आ रही Bajaj CT 125X बाइक, कम कीमत तूफानी फीचर्स से Hero Splendor, TVS Radeon का करेंगी सूपड़ा साफ। बजाज ऑटो ने अपनी शानदार बाइक Bajaj CT 125X को लॉन्च करने जा रही है। बजाज की ये बाइक दिखने मे CT110X जैसी लगती है। बजाज ने अपनी इस बाइक को तीन डुअल-टोन पैंट ब्लू ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन, ब्लैक और ग्रीन ब्लैक कलर के साथ देखने को मिल जाती हैं।
बजाज सिटी 125X बाइक में नया डिज़ाइन दिया गया है

बजाज बाइक के लुक की बात करे तो बजाज CT125X को हैलोजन बल्ब और गोल हेडलैंप दिया गया है। इसी के साथ बजाज बाइक में एक छोटा सा काउल भी दिया गया है जो एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप स्ट्रिप के साथ हेडलैंप को भी कवर के साथ आता है। बजाज CT 125X बाइक के साइड में फ्यूल टैंक पर शानदार ग्राफिक्स दिए गए है। बजाज CT125X बाइक के रियर में ग्रैब रेल दी गई है। बजाज CT125X बाइक में काफी स्पोर्टी लुक दिया गया है।
ये भी पढ़िए – Hero Splendor के नए Hightec मॉडल ने बनाया दीवाना, बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत में 80kmpl माइलेज के साथ बनी सबकी पसंदीदा
बजाज सिटी 125X बाइक में एडवांस फीचर्स दिए गए है
बजाज CT125X बाइक में रफ रोड्स और बड़े स्पीड ब्रैकर्स के साथ इंजन को प्रोटेक्ट करने के लिए बैली पैन भी दिए गए है। bajaj CT125X बाइक में ट्यूबलेस टायर्स, एलॉय व्हील्स और फोर्क गैटर्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। बजाज बाइक के टायर पोजीसन की बात करे तो फ्रंट में 80/100 टायर दिया गया है। इसके साथ ही रियर टायर 100/90 दिया गया है। कंपनी ने इसमें अपनी डीटीएस-आई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है.

बजाज सिटी 125X बाइक में पॉवरफुल इंजन दिया गया है
बजाज बाइक में इंजन की बात करें तो इस बजाज CT125X बाइक में 124.4 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है। कंपनी ने इसमें अपनी डीटीएस-आई टेक्नोलॉजी दी गई है। यह इंजन 8000 rpm पर 10.9 ps की पावर और 5500 rpm पर 11nm पीक टॉर्क आउटपुट के साथ आता है। बजाज CT 125X बाइक को 5 स्पीड ट्रांसमिशन सपोर्ट दिया गया है।

बजाज सिटी 125X बाइक का मुकाबला
बजाज CT 125X के कीमत की बात करें नई बजाज CT125X बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 71,354 रुपये रखी गई है। बजाज CT 125X बाइक का भारतीय बाजार में हौंडा शाइन और हीरो सुपर स्प्लेंडर के साथ मुकाबला देखने को मिल जाता है।