New Hero Splendor Bike 2022 : नए अंदाज में आ रही सबसे लोकप्रिय Hero Splendor, बेहतरीन माइलेज और लग्जरी फीचर्स के साथ लाखो दिलो पर कर रही राज देखे कीमतदोपहिया वाहन के बाजार में भारत की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर प्लस को एक नए सिल्वर नेक्सस ब्लू रंग के विकल्प में बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इस कम्यूटर बाइक की एक्स शोरूम कीमत 70,658 रुपये रखी गई है। इस नए कलर ऑप्शन के शामिल होने के बाद अब यह बाइक कुल 6 रंगों के साथ देखने को मिल जाती है। नई हीरो splendor सबसे बेस्ट बाइक बन गई है।
नई हीरो स्प्लेंडर बाइक में नए स्टाइलिश कलर दिए गए है

New stylish colors have been given in the new Hero Splendor bike
नई हीरो स्प्लेंडर Plus में हैवी ग्रे विद ग्रीन, ब्लैक विद सिल्वर, मैट शील्ड गोल्ड, ब्लैक विद स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक विद पर्पल, सिल्वर नेक्सस ब्लू जैसे 6 कलर के साथ लांच किया किया जा रहा है। इस बाइक में कलर के अलावा बाकी सब कुछ पहले जैसा ही दिया गया है। भारत में इस बाइक की औसतन 2.5 लाख यूनिट्स की हर महीने बिक्री देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़िए – Maruti की 7 सीटर नई Ertiga ने जीता सबका दिल, कम कीमत में ज्यादा के माइलेज से बनी बेस्ट MPV, देखे लाजवाब फीचर्स और लुक
हीरो स्प्लेंडर बाइक में फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है
Hero Splendor bike has been given a fuel-injected engine
हीरो स्प्लेंडर प्लस कम्यूटर बाइक में एक 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है। जो बाइक को 8,000 RPM पर 7.9 bhp का मैक्सिमम पावर और 6,000 rpm पर 8.05 न्यूटन मीटर का उच्चतम टॉर्क जनरेट के साथ आता है। हीरो स्प्लेंडर बाइक को i3S आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ देखा जा सकता है।
हीरो स्प्लेंडर बाइक में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है

Integrated braking system is seen in Hero Splendor bike
New hero splendor plus बाइक के दोनों ही पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए है। साथ ही हीरो स्प्लेंडर बाइक को एक इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम से भी लैस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग-लोडेड रीयर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए है।
ये भी पढ़िए – Maruti Eeco 7 सीटर आ रही Bolero, Scorpio की टेंशन बढ़ाने, कम कीमत में पॉवरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ
नई हीरो स्प्लेंडर बाइक की कीमत (new hero splendor bike price)

Hero स्प्लेंडर प्लस बाइक की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 70,658 रुपये रखी गई है। इसका हाई एंड वैरिएंट 72,978 रुपये में मिल सकती है। हाल ही में इस बाइक को एक नए हाई टेक वर्जन में Hero Splendor XTEC नाम से भारतीय बाजार में लांच किया गया है। हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक सबसे चर्चित बाइक बन गई है।