नौकरी छोड़ चोरे ने शुरू की खेती, और कमाया बम्फर मुनाफा, जाने पूरी जानकारी…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

नौकरी छोड़ चोरे ने शुरू की खेती, और कमाया बम्फर मुनाफा, जाने पूरी जानकारी, आजकल फलों और सब्जियों में खाद्य योजक डाले जा रहे हैं, जो उनकी गुणवत्ता को प्रभावित करते हैं और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बन जाते हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए दरभंगा के इस युवा किसान ने भी जैविक खेती को अपनाया है। ताकि लोगों को किसी तरह का शारीरिक नुकसान न उठाना पड़े। जैविक खेती करके किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं और लोगों को स्वस्थ भी बना रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले श्याम जी चौधरी की, जिन्होंने 40 बोरी में भिंडी की खेती की है।

यह भी पढ़े : – Viral Video: छात्र का कमाल का जुगाड़ कूलर से ले रहा फ्रिज के काम, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ का वायरल वीडियो…

इस खेती की खास बात यह है कि यह पूरी तरह से जैविक खेती है। इस फसल से प्राप्त फलों में सभी तरह के पोषण को बनाए रखना होता है। श्याम बताते हैं कि पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली, बैंगलोर और बिहार के कुछ इलाकों में भी काम किया है। उन्हें बड़ी कंपनियों में 40 से 50 हजार की सैलरी मिल रही थी। लेकिन उन्हें जैविक खेती के क्षेत्र में कुछ आधुनिक करना था, इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़कर गांव आ गए।

यह भी पढ़े : – Desi jugaad: बंदे ने बाइक के अनूठे जुगाड़ से जोता खेत, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ की कहानी…

लोन लेकर शुरू की खेती

श्याम ने बताया कि गांव आने के बाद वह सरकार से मदद के रूप में लोन लेकर कृषि के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। अभी यह सिर्फ शुरुआत है, आने वाले समय में उत्पादन को और भी बढ़ाया जाएगा। श्याम का मानना है कि अगर किसान आधुनिक तरीके से खेती के क्षेत्र में मेहनत करें तो अच्छी कमाई कर सकते हैं। यही सोचकर वह दिन-रात इस क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं।