Business Idea: आपको तो पता ही होगा आज के जमाने में हर कोई साइड इनकम करना चाहता है इसीलिए लोग सोचते है की अपनी नौकरी या बिज़नेस के अलावा कहीं और से भी कुछ पैसा आता रहे इसीलिए लोग साइड बिजनेस करते हैं और यदि आप भी नौकरी के साथ खुद का कोई साइड बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो शायद आपको साइड इनकम के लिए यह शानदार बिजनेस आईडिया काफी ज्यादा पसंद आ सकता है|
शुरू करे गिफ्ट बास्केट का बिजनेस

आपको बता दें की आप अपने घर से ही गिफ्ट बास्केट के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं क्योकि गिफ्ट बास्केट का बिजनेस करने वाले लोग काफी अच्छा-खासा पैसा कमा लेते हैं और इस बिजनेस की सबसे खास बात ये हैं कि इसे शुरू करने में काफ़ी कम लागत आती है और गिफ्ट बास्केट के बिजनेस में आपकी कमाई पहले दिन से ही शुरू हो जाती है|
जानिए कैसे तैयार करते है गिफ्ट बास्केट
गिफ्ट बास्केट एक तरह की टोकरी होती है और इसमें अलग-अलग तरह की चीजें रखी जाती है क्योकि ये बास्केट हमेशा ही डिमांड पर ही तैयार की जाती है और इसे नार्मल चीजों को इकट्ठा करके बनाया जाता है और आप बाजार से सामान खरीदकर उसे टोकरी में अच्छे तरीके से सजा सकते हैं और इसके लिए आपको बाजार से रिबन, रैपर, चमकिले कवर, स्टीकर, टेप आदि सामग्री को खरीदनी पड़ेगा और इसके बाद आप आसानी से यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं|
होलसेल में सस्ते में खरीद सकते है सामान

गिफ्ट बास्केट को बनाने के लिए आप छोटे-छोटे गिफ्ट आइटम बाजार से होलसेल में बिलकुल कम दाम में खरीद सकते हैं और इस तरह ज्यादा संख्या में टोकरियां बनाने पर आपका मुनाफ़ा भी ज्यादा हो जाएगा और आप अपने इस बिजनेस को आप सोशल मीडिया के जरिए भी प्रमोट कर सकते है और ऑर्डर ले सकते हैं और आप अपने एरिया में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इनका विज्ञापन करके नए कस्टमर्स को आसानी से जोड़ सकते हैं|
यह भी पढ़े – Bank Job Alert: मिल रहा है बैंक में नौकरी करने का बेहतरीन मौका, जानिए कैसे कर सकते इसके लिए आवेदन
कर सकते है प्राइस को अपने हिसाब से कस्टमाइज
आपको तो पता ही होगा की आजकल लोग शादी, बर्थडे, सालगिरह या किसी अन्य अवसर पर गिफ्ट बास्केट बनवाते हैं और यदि आप यह बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपको कम लागत में तगड़ी कमाई करवा सकता है और पहले से तैयार की गई बास्केट के लिए आप लागत के अनुसार प्राइस कस्टमाइज भी कर सकते हैं और इसके साथ ऑन डिमांड गिफ्ट बास्केट के ऑर्डर भी ले सकते हैं और इस तरह इस बिजनेस को शुरू करके आप शानदार कमाई कर सकते हैं|
यह भी पढ़े – Share Market: कर्ज में डूबी इस कंपनी ने NCLT से फिरसे की अपील, इसके शेयर की कीमत है सिर्फ 3 रुपए