Rashmika Mandana Actress : नेशनल क्रश Rashmika Mandana का 2 बच्चो के पिता पर आया दिल, इस मशहूर अभिनेता के साथ करना चाहती है शादी, एक्टर का नाम जानकर उड़ जायेंगे होश। आपको बतादे नेशनल क्रश के नाम से मशहूर साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का नाम अक्सर उनकी फिल्म ‘गीता गोविदंम’ के एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ जोड़ा जाता है। वैसे तो लोग रश्मिका की एक मुस्कान और उनके फेस एक्सप्रेशन पर फ़िदा हो जाते है। लेकिन क्या आपको पता है रश्मिका मंदाना का क्रश कौन है और किसे वो अपने सपनों का राजकुमार मानती हैं। भले ही रश्मिका के करोड़ों फैंस हैं, लेकिन खुद रश्मिका तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय जोसेफ यानी थालापति विजय के साथ काम करने के सपने देखती रहती है। आपको बतादे एक्टर विजय शादीशुदा और दो बच्चों के पिता भी हैं। रश्मिका मंदाना को एक्टर विजय के साथ फिल्म बनाने का काफी ज्यादा शौक है। रश्मिका मंदाना विजय को सपनो का हीरो मानती है।
रश्मिका मंदाना के सपनो के राजकुमार बने ये दिग्गज एक्टर

This veteran actor became the prince of Rashmika Mandanna’s dreams
आपको बता दे साउथ इंडस्ट्री की मशहूर राज फिल्म ‘मास्टर’ के हीरो विजय ही एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के क्रश हैं। जिनके साथ वो अपना ड्रीम रोल भी भूमिका निभाना चाहती है। वैसे, ये बात रश्मिका एक नहीं बल्कि कई मौकों पर साबित हो गई है। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने फिल्म ‘ भीष्म ’ के प्रमोशन के दौरान भी इशारों-इशारों में ये बात कही थी। इसके अलावा एक इंटरव्यू में रश्मिका ने बताया था कि उन्हें तमिल कल्चर काफी ज्यादा अच्छा लगता है। और वो किसी तमिलियन लड़के से ही शादी करना चाहती हैं। रश्मिका के खूबसूरत लुक ने लाखो दिलो पर राज कर लिया है।
रश्मिका को तमिलनाडु के कल्चर काफी पसंद आता है
Rashmika loves the culture of Tamil Nadu
जानकारी के लिए एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के मुताबिक, मैं तमिलनाडु के कल्चर से बहुत प्रभावित हूँ और खासकर उनके खाने से। मुझे तमिल खाने से प्यार हो गया है और वो बहुत डिलिशियस है। उम्मीद है मैं एक तमिलियन के साथ शादी करुँगी और तमिलनाडु की बहू बनूंगी। बता दें कि जोसफ विजय भी तमिलियन हैं, लेकिन दिक्कत ये है कि वो पहले से शादीशुदा और 2 बच्चों के पिता भी बन चुके है। फिर भी रश्मिका उनको होना हीरो मानती है। रश्मिका मंदाना के भी लाखो फैन्स उनके स्माइल के दीवाने है।

रश्मिका मंदाना को बॉलीवुड में नेशनल क्रश माना जाता है
Rashmika Mandanna is considered as National Crush in Bollywood
आपकी जानकरी के लिए साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को बॉलीवुड में नेशनल क्रश के नाम से काफी मशहूर मानी जाती है। रश्मिका मंदाना को बॉलीवुड से भी कई फिल्मों के ऑफर मिले हैं। रश्मिका साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं। रश्मिका मंदाना फिलहाल एक फिल्म के 2 करोड़ रुपए लेती हैं। रश्मिका बहुत ही कम समय में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस बन चुकी है। आपको बता दे फिल्म मिशन मजनू के जरिए वो जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही हैं। रश्मिका मंदाना ने अपनी स्कूलिंग कूर्ग पब्लिक स्कूल कोडगू से की है। जबकि आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने मैसूर इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड साइंस से पढ़ाई पूरी कर चुकी है। रश्मिका ने बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में भी काफी जलवा बिखेर रखा है। रश्मिका के हर एक किरदार को काफी पसंद किया जाता है।
रश्मिका की एक स्माइल फैन्स के दिलो की धड़कने बढ़ा देती है

A smile of Rashmika increases the heartbeat of the fans
बता दे एक्ट्रेस रश्मिका मंदना की प्यारी स्माइल फैंस को काफी दीवाना बना देती है। रश्मिका की एक स्माइल फैन्स के दिलो की धड़कने बढ़ा देती है। रश्मिका मंदाना के करियर की बात करें तों उन्होंने 4 सालों में करीब 10 फिल्मों में काम कर चुकी है। इनमें किरिक पार्टी, अंजनी पुत्र, चमक, चलो, गीता गोविंदम, देवदास, यजमान, डियर कॉमरेड, सरिलेरू नेक्केवरू और भीष्मा, पोगारू और सुल्तान जैसी फिल्में सुपरहिट फिल्मो में योगदान दिया है। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जल्द ही मिशन मजनू में नजर आने वाली हैं। 5 अप्रैल, 1996 को विराजपेट कर्नाटक में जन्मीं रश्मिका के न सिर्फ आउटफिट चर्चा में रहते हैं बल्कि उनके क्यूट फेस, ब्यूटी और स्टाइल पर भी लाखो फैन्स का दिल आता है। रश्मिका मंदाना खूबसूरती के मामले में भी बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस को फैल करती है।