NASA Moon Mission Artemis 1 : NASA Moon Mission अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA (National Aeronautics and Space Administration) चांद तक पहुंचने की कई बार कोशिश कर चुकी है। NASA ने इस मिशन का नाम “मिशन मून” रखा है, जिसका मकसद चांद पर जीवन की तलाश करना है। 50 वर्षों के बाद नासा की तरफ से “अर्टेमिस-1” मिशन को लॉन्च किया गया है, जो कि मिशन मून में अमेरिका का एक बड़ा कदम है। फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से Artemis-1 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। अब नासा की तरफ से इस रॉकेट से शूट हुआ हमारे ग्रह यानी पृथ्वी का एक वीडियो शेयर किया गया है।
यह भी पढ़े :- Asus के जबरदस्त लैपटॉप पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, मात्र 4,499 में खरीदे जाने तगड़े फीचर्स और शानदार डिस्प्ले

NASA Moon Mission के Artemis 1 ने हमारे गृह पृथ्वी की बेहद खूबसूरत तस्वीर कैप्चर की
आखिर Artemis मून मिशन क्या है ?
इस पूरे प्रोसेस का मकसद इंसान को एक बार फिर चांद की धरती पर उतारना है। नासा ने अर्टेमिस-1 को इसी तरह से डिजाइन किया है,जिससे इंसान चाँद पर जा सके। इसमें इंसान की तरह दिखने वाले पुतले भेजे गए हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले चरण में इस स्पेसक्राफ्ट में इंसान सवार होंगे और एक बार फिर चांद की धरती पर कदम रखेंगे। ये दुनिया का पहला ऐसा स्पेसक्राफ्ट है जो करीब 4.50 लाख किमी की दूरी तय करेगा। इस स्पेसक्राफ्ट के जरिए नासा उन सभी बारीकियों को जाँचेगा, जो चंद्रमा पर रहने के लिए जरूरी हैं। साथ ही ये भी देखा जाएगा कि अगर इंसान चांद पर उतरता है तो वो कितनी देर वहां पर रहेगा और कैसे सुरक्षित वापसी होगी।
नासा के अनुसार अगर सब कुछ ठीक रहा तो साल 2024 के आखिर या 2025 तक अंतरिक्ष यात्रियों का एक दल चांद के लिए उड़ान भरेगा। खास बात ये है कि अर्टेमिस-1 मून मिशन के दौरान ओरियन और SLS रॉकेट चांद का सफर करने के बाद धरती पर वापस लौटेंगे। अगर ये मिशन सफल रहा तो चांद के अलावा मंगल और अन्य ग्रहों तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा। फिलहाल अर्टेमिस-1 का सफलतापूर्वक लॉन्च काफी खास माना जा रहा है। सभी को इस मिशन के पूरे होने का बेसब्री से इंतजार है।
NASA Moon Mission के Artemis 1 ने हमारे गृह पृथ्वी की बेहद खूबसूरत तस्वीर कैप्चर की
यह भी पढ़े :- Infinix ZERO 5G के ख़ास Specifications फीचर्स और कीमत
NASA tweeted video
नासा ने इस मिशन के नाम से ही अपना ट्विटर हैंडल बनाया है। NASA Artemis के नाम के इस ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया। जिसमें हमारे गृह पृथ्वी की शानदार तस्वीरों को कैप्चर किया गया है। नासा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मिशन मून की तरफ बढ़ते स्पेसक्राफ्ट ने हमारे प्लैनेट की ये शानदार तस्वीरें कैप्चर की हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रॉकेट के ठीक पीछे पृथ्वी नजर आ रही है। NASA Moon Mission के Artemis 1 ने हमारे गृह पृथ्वी की खूबसूरत तस्वीर कैप्चर की।