MP News: नर्मदापुरम जिले में 600 नकली खाद की बोरिया जब्त, खाद के नाम पर मिट्टी बाट रहा गिरोह, मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा तहसील में आने वाले ग्राम बराखड़ में डीएपी के नाम पर नकली खाद बेचने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना जैसे ही कृषि विभाग को मिली, अधिकारी संजय पाठक ग्राम बराखड़ पहुंचे, और जिस दुकान में नकली खाद रखा हुआ था, वहां जाकर पूछताछ की। यहां दुकान के बाहर लगभग 2 दर्जन बोरियां दुकान के बाहर रखी हुई थी।
नर्मदापुरम जिले के ग्राम बराखड़ में दुकान में मिली नकली खाद की बोरिया
कृषि विस्तार अधिकारी ने जब दुकान मालिक से पूछा कि ये खाद किसकी है, तो उन्होंने बताया कि राजस्थान से कुछ लोग आए थे। उन्होंने गांव में बलवान खाद का प्रचार किया। खाद रखने के लिए हमसे दुकान ली गई थी। जब कृषि विस्तार अधिकारी ने फोन पर जो लोग खाद लेकर आये थे उनसे चर्चा की।

यह भी पढ़े:- Mansoon 2023: बादल गरजने को तैयार पानी बरसने को तैयार आप भी हो जाये छतरी लेकर तैयार, जल्द आ रहा मानसून
उन्हें मौके पर बुलाया गया तो वे बहाना बनाते रहे और नहीं आए। इसके बाद अधिकारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस व ग्रामीणों की उपस्थिति में दुकान का ताला तोड़ा। दुकान में नकली खाद भरी हुई थी। ग्रामीणों की माने तो खाद की जगह बोरियों में शुद्ध मिट्टी भरी हुई है। इसे जब पानी में डाला गया तो पूरी मिट्टी घुल गई।
यह भी पढ़े:- Share Market में Suzlon Energy लाएगा नया भूचाल, जायेगा 100 रु के पार, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय
जानिए नकली खाद का पूरा मामला
बताया जा रहा है कि गांव में अधिकांश लोगों की 500-500 रुपए की रसीद भी खाद के लिए काटी गई थी। इस मामले में कृषि विभाग द्वारा पंचनामा बनाया। खाद से भरी दुकान को सील किया है। जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध FIR दर्ज कराई जाएगी। कृषि विस्तार अधिकारी संजय ने पाठक ने बताया कि खाद की बोरियों पर बलवान प्रोम लिखा है। बोरियां खोल कर देखने पर उसमें मिट्टी ही निकल रही है। इसके चलते लगभग 600 बोरियों से भरी दुकान को अभी सील किया गया है।