नारियल तेल मे मिलकर लगाए इन तीन चीजो को, झड़ते बालों की समस्या रहेगी कोसों दूर, जाने कैसे करे इस्तेमाल

By सचिन

Published on:

Follow Us
नारियल तेल मे मिलकर लगाए इन तीन चीजो को, झड़ते बालों की समस्या रहेगी कोसों दूर, जाने कैसे करे इस्तेमाल

नारियल तेल मे मिलकर लगाए इन तीन चीजो को, झड़ते बालों की समस्या रहेगी कोसों दूर, जाने कैसे करे इस्तेमाल हम आपको बताएंगे बहुत ही ऐसे उपाय जो की बालों के झड़ने की समस्या बहुत ही अच्छा फायदा होंगा, आज के इस ज़माने में बाल झड़ने की समस्या काफी आम हो गयी है, हर तीसरा वयक्ति इस समस्या से जूझ रहा है, जिसके पीछे कई कारन हो सकते है, जैसे की वातारवण में परिवर्तन, खाने में प्रोटीन और विटामिन की कमी या फिर अनुवांशिकी बीमारी की वजह से भी बाल झड़ने का मुख्य कारन हो सकता है। आइये आज हम आपको झड़ते बालो से छुटकारा पाने का जबरदस्त उपाये बताने जा रहे है, जो काफी हद तक झड़ते बालो को समस्या को दूरकर सकता है।

यह भी पढ़े :-अपने डाइट मे शामिल कर सकते है बहुत ही खास चीजो को, गर्मियों की थकान और कमजोरी को करेंगे दूर, जाने पूरी जानकारी

बाल झड़ना रोकने के लिए अपनाये ये घरेलू उपाय

हम बता दे की आप अगर आपके बाल झड़ते हैं और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हो तो इसके लिए आपको हफ्ते में दो बार हल्के हाथों से सर पर मसाज करना चाहिए इस से खून का दौरान तेज होगा और बालों तक पौषक तत्व पहुंचेंगे.जिससे बालो का झड़ना काफी हद तक कम हो सकता है।

बालो में लगाए नारियल का तेल और एलोवेरा का मिश्रण

बालों के झड़ने से रोकने के लिए आपको बहुत ही अच्छा फायदा दिखेगा इसलीये आपको जानकारी के लिए बता दे की अगर आप अपने बालो में नारियल का तेल और एलोवेरा का मिश्रण लगाते है तो यह बाल झड़ने से रोकता है. इसके लिए आपको 2 चम्मच नारियल का तेल एक चम्मच एलोवेरा मिलकरउसे सिर पर हल्के हाथों से मसाज करना होगा यह आपको हफ्ते में 2 बार करना होगा।

यह भी पढ़े :-आपको अगर अनिद्रा से राहत पाना है तो पिए 5 तरह की चाय, आएंगी चैन की नीद

प्याज का रस से करे मसाज

बहुत से अलग अलग और महंगे तेल लगा कर थक गए है तो आपको बता दे की इस तेल को बहुत ही खूबसूरत और मजबूत बाल बना सकते है, इसलीये अगर आप अपने बालो में प्याज का रस के मसाज करते है तो आप काफी हद तक बालों को झड़ने से रोक सकते हैं. इसके लिए आपको 2 चम्मच प्यास रस निकाल कर. उसे 1 चम्मच सरसों या नारियल के तेल में मिलाकर हर तीसरे दिन हल्के हाथों से मसाज करनी होगी. यह करने से आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे.और आपको नए बाल उगने में भी मदद मिल सकती है।

बालो के लिए फायदेमंद है आवला

आपको जान कर बहुत ही खुशी होंगी जिसमे आपको बता दे की आंवला और नारियल का मिश्रण आपके बालों को मजबूती प्रदान करने में काफी जयादा लाभदायक होता है. इसके लिए आपको 6-7 आंवला को काट कर उसे नारियल के तेल में अच्छी तरह से पका ले. जिसके बाद आप तेल को छान लें और उसे बोतल में रख लें. इस तेल को हफ्ते में 3 से 4 बार बालों पर हलके हाथो से लागए ,आपको कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा।