T20 World Cup 2024: नामीबिया के तेज गेंदबाज रुबेन ट्रम्पेलमैन ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में पहली बार किया ये कमाल

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T20 World Cup 2024: नामीबिया के तेज गेंदबाज रुबेन ट्रम्पेलमैन ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में पहली बार किया ये कमाल

नामीबिया के तेज गेंदबाज रुबेन ट्रम्पेलमैन ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में पहली बार किया ये कमाल, नामीबिया के तेज गेंदबाज रुबेन ट्रम्पेलमैन ने टी20 इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. ओमान के खिलाफ मैच में उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो इससे पहले किसी गेंदबाज ने नहीं किया.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024 को लेकर युवराज सिंह की भविष्यवाणी! यह बल्लेबाज बनाएगा सबसे ज्यादा रन

T20 World Cup 2024: नामीबिया के तेज गेंदबाज रुबेन ट्रम्पेलमैन ने रचा इतिहास

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए. जवाब में, नामीबिया की तरफ से गेंदबाजी करने उतरे ट्रम्पेलमैन ने कमाल की गेंदबाजी की और शानदार 4 विकेट झटके. पहली ही गेंद से धमाल मचाते हुए ट्रम्पेलमैन ने ओमान के शुरुआती दो बल्लेबाजों प्रजापति (0) और कप्तान आकिब इल्यास को आउट कर दिया.

हालांकि, तीसरी गेंद पर वह विकेट लेने में नाकाम रहे और हैट्रिक का मौका चूक गए. लेकिन हैट्रिक भले ही न मिले, ट्रम्पेलमैन ने अपनी गेंदबाजी के दौरान इतिहास रच दिया.

दरअसल, ट्रम्पेलमैन दुनिया भर की क्रिकेट में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिनके नाम वर्ल्ड कप मैच में दो बार पहली गेंद पर विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इससे पहले उन्होंने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में भी ऐसा ही कमाल किया था. साथ ही, पुरुष टी20 इंटरनेशनल में लगातार पहली दो गेंदों पर विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम दर्ज हो गया है.

ये भी पढ़े- नामीबिया के इस खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास! ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

मैच हुआ टाई, सुपर ओवर में हुआ फैसला

ओमान और नामीबिया के बीच खेला गया मुकाबला टाई हो गया था, जिसके कारण मैच का फैसला सुपर ओवर से होना था. बता दें कि पहले खेलते हुए ओमान की टीम सिर्फ 109 रन ही बना सकी थी, जिसके जवाब में नामीबिया की टीम भी निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 109 रन ही बना पाई. यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सुपर ओवर था.

सुपर ओवर में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 रन बनाए. इसके बाद जवाब में ओमान की टीम सिर्फ 10 रन ही बना सकी और इस तरह नामीबिया ने सुपर ओवर में 11 रन से जीत हासिल की.