Homeऑटोमोबाइलनई Skoda Superb के लुक से उठा पर्दा, नेक्स्ट जनरेशन कार की...

नई Skoda Superb के लुक से उठा पर्दा, नेक्स्ट जनरेशन कार की तस्वीरें आई सामने, फीचर्स भी शानदार

स्कोडा ने नेक्स्ट जनरेशन की सेडान सुपर्ब की पहली झलक पेश की है। ग्लोबल डेब्यू से पहले अपकमिंग कार की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। स्कोडा ने स्केच के माध्यम से अपनी नई सुपर्ब के डिजाइन का खुलासा किया है। कंपनी इस कार को 2 नवंबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी। आइये जानते है इस कार के फीचर्स के बारे में।

ये भी पढ़े – TVS रोनिन का धमाकेदार नया स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, शानदार लेटेस्ट फीचर्स, जाने क्या है कीमत

स्कोडा सुपर्ब डिज़ाइन

एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो नई सुपर्ब का डिजाइन स्कोडा की वर्तमान मॉडल से काफी मिलता है, इसके फ्रंट ग्रिल पर स्लीक LED मैट्रिक्स बीम हेडलाइट्स और इंट्रीग्रेटेड LED DRL नजर आएंगे। नई सुपर्ब की सबसे बड़ी खासियतों में बेहतर एर्गोनॉमिक्स और अधिक केबिन रूम हैं। कार के पिछले हिस्से में क्रिस्टलाइन एलीमेंट और स्लीकर LED टेललाइट्स मिलेंगे।
इंटीरियर डिज़ाइन में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। इसमें 13 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और रोटरी कंट्रोलर नजर आएंगे। डायमेंशन में बढ़ोतरी के चलते रियर सीट पर बैठने वालों के लिए अधिक दी गई है।

skoda 1

ये भी पढ़े – BMW X4 M40i कूप-एसयूवी भारत में लॉन्च, 4.9 सेकेंड में पकड़ेगी 100किमी प्रति घंटे की रफ़्तार, जानिए कार के शानदार फीचर्स और कीमत के बारे में

स्कोडा सुपर्ब फीचर्स

स्कोडा सुपर्ब को बेहतरीन फीचर्स के साथ अपग्रेड किया गया है। इसमें एक नया 10-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,चार USB-C पोर्ट, एडवांस हेड-अप डिस्प्ले ,मसाज सीटें और 4-वे एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट मिलता है। वहीं गियर सिलेक्टर अब स्टीयरिंग कॉलम पर स्थित है।

स्कोडा सुपर्ब इंजन एंड परफॉर्मेंस

नई सेडान में पहली बार इंजन के लिए माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक मिलेगी। इसमें तीन पेट्रोल इंजन, दो डीजल और एक प्लग-इन हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन मिलेगा साथ ही इंजन में स्टैंडर्ड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेंगे। अनुमानित स्कोडा सुपर्ब अगले साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिक्री के लिए अवेलेबल होगी।

RELATED ARTICLES