Saturday, September 23, 2023
Homeट्रेंडिंगनहाते हुये लोगों के सामने क़यामत बनकर टूटी Sapna Choudhary, जबरदस्त ठुमको...

नहाते हुये लोगों के सामने क़यामत बनकर टूटी Sapna Choudhary, जबरदस्त ठुमको ने झलका दिया पानी, देखे video

नहाते हुये लोगों के सामने क़यामत बनकर टूटी Sapna Choudhary, जबरदस्त ठुमको ने झलका दिया पानी, देखे video. सोशल मीडिया पर आये दिन सपना चर्चाओं में बनी रहती है फैंस भी सपना के गाने वीडियो का खूब आनंद लेते है इन दिनों सोशल मीडिया पर सपना का Pani Chhalke वीडियो बहुत लोगो को पंसद आ रहा है हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में हर कोई सपना चौधरी का दीवाना है। सपना का अगर कोई कार्यक्रम होने जा रहा है तो वहां हजारों की भीड़ कुछ ही देर में जुट जाती है। सपना अगर कहीं पहुंच जाए तो दर्शकों में एनर्जी भर आए। हरियाणवी गानों पर धमाल मचाने वाली सपना की ये ही काबिलियत है कि उन्होंने जब भी डांस किया उसमें अपना 100 प्रतिशत दिया। आज के दौर में खूब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं और अगर उनमें कोई देसी डांस का वीडियो है तो उसमें देखा जा सकता है कि सभी की कोशिश रहती है कि वे भी सपना जैसे ठुमके लगा सकें। अब एक खुद सपना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्विमिंग पूल में नहाते लोगों के साथ डांस कर रही हैं।

यह भी पढ़े- किसानो को करोड़पति बना देगी गेंहू की ये 4 किस्मे, 100 क्विंटल ज्यादा पैदावार की ग्यारंटी, देखे पूरी जानकारी

सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से अधिक है फॉलोअर्स

image 257

सपना की सोशल मीडिया पर भी काफी फैन फॉलोइंग है आये दिन सोशल मीडिया पर काफी वीडियो वायरल होते रहते है बिग बॉस फेम सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। सपना का जलवा कुछ ये समझें कि एक कार्यक्रम में तो बुजुर्ग भी जबकर नाचने लगा, उस दौरान सपना स्टेज पर डांस कर रहीं थीं। सपना को देखकर लोगों का उत्साह काफी बढ़ जाता है। ऐसा ही इस वीडियो में भी देखने को मिल रहा है। सपना इसमें Pani Chhalke गाने पर खूब ठुमके लगाती दिख रही हैं। उन्होंने हरे रंग का सूट पहना हुआ है। वह अपनी अदाओं से सभी का दिल जीतती नजर आईं।

नहाते हुये लोगों के सामने क़यामत बनकर टूटी Sapna Choudhary, जबरदस्त ठुमको ने झलका दिया पानी, देखे video

यह भी पढ़े- TATA Punch पर बिजली बनकर टूटेगा Alto 800 का किलर लुक, कम कीमत में लक्ज़री फीचर्स देख मदहोश होंगे लोग

देखे Sapna Choudhary की कातिलाना अदाओ वाला डांस

सपना का डांस देखने के लग जाती है लोगो की भीड़

image 258

सपना के डांस ने जीत लिया फैंस का दिल। Desi Geet नामक एक चैनल द्वारा Youtube पर सपना के इस वीडियो को डाला गया है। सपना के इस वीडियो को 15M से भी अधिक व्यूज मिले हैं। ऐसा दिखता है जैसे सपना का पहले से कुछ वजन बढ़ा है। लेकिन, अब भी उनके ठुमके किसी से कम नहीं हैं। सपना के पास डांस करने को काफी सारे स्टेप्स हैं। इन्हीं को देख नीचे नहा रहे लोगों में एनर्जी आ गई और वे भी नहाते-नहाते आनंद लेने लगे।

RELATED ARTICLES