Nagpuri Cooler ठंडक के मामले में किसी एयर कंडीशनर (AC) से कम नहीं है, 6 फीट की बॉडी, बड़ा स्पेस, हवा नहीं फेंकता, ला देता है आंधी देखिये

0
169
Nagpuri Cooler

Nagpuri Cooler ठंडक के मामले में किसी एयर कंडीशनर (AC) से कम नहीं है, 6 फीट की बॉडी, बड़ा स्पेस, हवा नहीं फेंकता, ला देता है आंधी देखिये उत्तर भारत में गर्मी अपने चरम पर है. लोग खुद को ठंडा रखने के लिए तरह-तरह तरकीबें लगा रहे हैं. गर्मियों में कमरे में ठंडक करने के लिए सबसे कारगर तरीका एयर कंडीशनर ही माना जाता है. हालांकि, यह बहुत महंगा होता है और इसका बिल भी काफी अधिक होता है. एक कूलर जहां रातभर में 3-5 यूनिट बिजली की खपत करता है, वहीं एसी 10-15 यूनिट खा जाता है. इसलिए लोग एसी लेने से थोड़ा बचते हैं. लेकिन अब बाजार में एक ऐसा कूलर भी मौजूद है जो ठंडक के मामले में किसी एयर कंडीशनर (AC) से कम नहीं है, जबकि इसकी कीमत उसके मुकाबले आधी है. नाम है नागपुरी कूलर (Nagpuri Cooler).

Nagpuri Cooler ठंडक के मामले में किसी एयर कंडीशनर (AC) से कम नहीं है, 6 फीट की बॉडी, बड़ा स्पेस, हवा नहीं फेंकता, ला देता है आंधी देखिये

यह भी पढ़े: स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स के साथ धाकड़ कैमरा वाला Samsung का ये किलर स्मार्टफोन मार्केट में लाएगा भूचाल, देखिये क्या है इसमें खास

ठंडक के मामले में किसी एयर कंडीशनर (AC) से कम नहीं Not less than any air conditioner (AC) in terms of cooling

नागपुरी कूलर का नाम सुनकर लोगों को लगता है कि यह कूलर नागपुर में मिलते होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. नागपुरी कूलर, कूलर का एक मॉडल है. इस कूलर की शुरुआत नागपुर से जरूर हुई है. अपनी बेहतरीन क्वालिटी की वजह से ये कूलर अब काफी पसंद किए जा रहे हैं और लगभग पूरे देश में मिलते हैं. यह कूलर रूम को इतना ठंडा कर देता है कि कंबल तक ओढ़ना पड़ जाए. आम कूलर इतनी कूलिंग नहीं कर पाते. चलिए जानते हैं क्यों ये कूलर इतना खास है.

नागपुरी कूलर की खासियत The specialty of Nagpuri cooler

नागपुरी कूलर की बॉडी 6 फीट की होती है और इन कूलर में एग्जॉस्ट फैन लगाया जाता है. यह फैन तेज हवा देता है. साथ ही नागपुरी कूलर के पैड और एयर फ्लो के लिए बड़ा स्पेस दिया जाता है. इसी वजह से ये कूलर सामान्य कूलर से ज्यादा अच्छा काम करते हैं. चूंकि ये बिजली कम खाते हैं तो जो लोग एयर कंडीशनर नहीं ले पाते, तो उनके लिए यह एयर कंडीशनर से कम नहीं है. कहा जा सकता है कि इस नागपुरी कूलर के सामने एसी फेल है.

नागपुरी कूलर की कीमत nagpuri cooler price

नागपुरी कूलर इंस्टॉल कराया जा सकता है. इसमें अगर आप लकड़ी की बॉडी और प्लास्टिक का टैंक चाहते हैं. तो वो आपको आसानी से मिल जाता है. साथ ही फैन को आप मार्केट से अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं. ऐसे में नागपुरी कूलर आपको 10 से 15 हजार रुपये के बीच में आसानी से मिल जाएगा. हालांकि फैन खरीदते समय एक बात ध्यान में रखनी चाहिए कि उसकी मोटर में कॉपर की वायरिंग हो.

Nagpuri Cooler ठंडक के मामले में किसी एयर कंडीशनर (AC) से कम नहीं है, 6 फीट की बॉडी, बड़ा स्पेस, हवा नहीं फेंकता, ला देता है आंधी देखिये

यह भी पढ़े: 66W की फास्ट चार्जिंग और पावरफुल कैमरा क्वालिटी के साथ आ रहा है Vivo का शानदार 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में मिल रहा है…

नागपुरी कूलर को मेनटेन करना Maintaining Nagpuri Cooler

अगर आप लकड़ी की बॉडी में नागपुरी कूलर खरीदते हैं और इसका टैंक प्लास्टिक का खरीदते हैं, तो आपको हर साल पेंट कराने की जरूरत नहीं होगी. साथ ही इस कूलर की मोटर भी जल्द नहीं खराब होती है. हालांकि कूलर में हर साल पैड बदल लेना बेहतर होता है, क्योंकि एक सीजन के दौरान पैड्स में मिट्टी फंसने के चलते कूलर का पंखा तेज चलकर भी उतनी हवा नहीं बना पाता, जितनी कि उसे बनानी चाहिए. इस मेन्टेनेंस के लिए आपको खर्च करना ही पड़ेगा.