मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत को लिया हिरासत में, इस अभिनेत्री की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो को सर्कुलेट करने का आरोप, ड्रामाक्वीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार हाल ही में आदिल खान दुर्रानी से शादी रचाने वालीं बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर से मुसीबत में फंस गई हैं. मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant News) को हिरासत में ले लिया है और थाने में उनसे पूछताछ जारी है. राखी सावंत पर आरोप है कि उन्होंने कुछ समय पहले मॉडल शर्लिन चोपड़ा की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो को सर्कुलेट किया था.
मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत को लिया हिरासत में, इस अभिनेत्री की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो को सर्कुलेट करने का आरोप, ड्रामाक्वीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा की शिकायत के बाद राखी सावंत को लगातार पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था, लेकिन वो नहीं आ रहीं थीं. इसके बाद आज पुलिस की एक टीम उनके घर गई और उन्हें डिटेन करके अंबोली पुलिस स्टेशन ले आई. फिलहाल, पुलिस स्टेशन में राखी सावंत से पूछताछ की जा रही है. मुंबई पुलिस ने बताया कि एक मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर अंबोली थाने में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. कल यानी बुधवार को मुंबई की सेशन कोर्ट ने राखी सावंत की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज की थी, जिसके बाद उन्हें आज गुरुवार 19 जनवरी को डिटेन किया गया.

क्या है पूरा मामला what is the whole matter
दरअसल, कुछ समय पहले शर्लिन चोपड़ा ने आरोप लगाया था कि राखी और वकील फाल्गुनी ने मीडिया के सामने गलत भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनका अश्लील वीडियो दिखाया था. मुंबई पुलिस ने छेड़छाड़ और आईटी एक्ट के अंतर्गत दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया था. राखी और शर्लिन के बीच तकरार तब शुरू हुई थी, जब शर्लिन ने बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान की शो में एंट्री को लेकर सवाल उठाए थे. उनका कहना था कि मीटू के आरोपी की ‘बिग बॉस’ में एंट्री नहीं होनी चाहिए. इसके बाद, राखी सावंत ने साजिद खान का सपोर्ट किया और शर्लिन पर घिनौने आरोप लगाए थे. दोनों तब से एक-दूसरे को भला-बुरा कहते नजर आते रहे हैं.
बहुत पुरानी है राखी और शर्लिन में तकरार Rakhi and Sherlyn’s tussle is very old
राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच काफी समय से तकरार चलती आ रही है. अक्सर दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिखती रही हैं. एक बार तो राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा को पोर्न स्टार तक कह दिया था, जिसके बाद शर्लिन ने भी पलटवार किया था और राखी सावंत पर पति और ब्वॉयफ्रेंड बदलने का आरोप मढ़ा था. शर्लिन ने कहा था कि राखी भाड़े के पति और ब्वॉयफ्रेंड रखती हैं और उन्हें कंगाल करने के बाद छोड़ देती हैं.
मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत को लिया हिरासत में, इस अभिनेत्री की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो को सर्कुलेट करने का आरोप, ड्रामाक्वीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इन धाराओं के तहत हुआ मुकदमा दर्ज Case filed under these sections
AMBOLI POLICE HAS ARRESTED RAKHI SAWANT IN RESPECT WITH FIR 883/2022
YESTERDAY, RAKHI SAWANT’S ABA 1870/2022 WAS REJECTED BY MUMBAI SESSIONS COURT