Mumbai मुंबई के बोरीवली वेस्ट में 4 मंजिला इमारत ढही, 4-5 लोगों के मलबे में फंसने की आशंका मुंबई में आज फिर एक इमारत ढहने की खबर आ रही है. दरअसल महानगर के बोरीवली वेस्ट Borivali West) के साईबाबा नगर (Saibaba Nagar) में एक चार मंजिला इमारत गीतांजलि आज ढह गई. फिलहाल ये सूचना नहीं मिल पाई है कि घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं.वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की तमाम गाड़ियां भी पहुंच चुकी हैं. पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल राहत- बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
Mumbai
मौके पर मौजूद हैं दमकल की गाड़ियां
बता दें कि जर्जर होने के कारण भवन को पहले ही खाली कर दिया गया था. इसके बावजूद कहीं कोई फंसा ना हो इसे लेकर फायर ब्रिगेड चेकिंग कर रही है. फिलहाल मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां, 2 बचाव वैन, 1 त्वरित प्रतिक्रिया वाहन और 3 एम्बुलेंस मौजूद हैं.
Mumbai मुंबई के बोरीवली वेस्ट में 4 मंजिला इमारत ढही, 4-5 लोगों के मलबे में फंसने की आशंका
इससे पहले 9 जून को भी मुंबई के बांद्रा में एक इमारत गिर गई थी. उस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी जबकि 16 लोग घायल हो गए थे Mumbai मुंबई के बोरीवली वेस्ट में 4 मंजिला इमारत ढही, 4-5 लोगों के मलबे में फंसने की आशंका
Mumbai
आपको बता दें कि तीन दिन पहले भी मुंबई के ही मुलुंड इलाके में रात 7ः45 बजे के करीब नाने पाड़ा स्थित मोती छाया बिल्डिंग में एक घर की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया था. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में 93 साल के नथालाल शुक्ला और 87 साल की एक महिला आर्किबेन देवशंकर शुक्ला शामिल थीं.
Mumbai मुंबई के बोरीवली वेस्ट में 4 मंजिला इमारत ढही, 4-5 लोगों के मलबे में फंसने की आशंका
Mumbai
फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं. बीएमसी के अनुसार इमारत को जर्जर घोषित किया गया था. इस बिल्डिंग को खाली करा दिया गया था. स्थानीय लोगों के मुताबिक 4.5 लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं.