मध्य प्रदेशवासियों के लिए खुशखबर ! भोपाल से अयोध्या और मुंबई के लिए जल्द चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

By ankushbaraskar07@gmail.com

Published on:

Follow Us
मध्य प्रदेशवासियों के लिए खुशखबर ! भोपाल से अयोध्या और मुंबई के लिए जल्द चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल है, ये तो आप सभी जानते ही हैं. लेकिन, जल्द ही भोपाल से अयोध्या के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने वाली है, जिसे लेकर ट्रायल भी शुरू हो चुका है और जुलाई के महीने तक लगभग पूरा हो जाएगा. साथ ही इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़िए :- कभी आपने देखा है दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम ! नहीं तो एक बार जरूर जाए यहाँ

रेलवे की तरफ से मध्य प्रदेश के लोगों के लिए एक और खुशखबरी सामने आ रही है. रेलवे भोपाल से मुंबई और अयोध्या तक यात्रा करने के लिए वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है. इसकी टेस्टिंग जुलाई के महीने में लगभग पूरी होने वाली है.

इसी तरह राजस्थान से भोपाल के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने वाली है. इसकी कोच निर्माण का काम भी लगभग शुरू हो चुका है. रेल मंत्रालय द्वारा इसका ट्रायल भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

भोपाल से मुंबई और अयोध्या के लिए स्लीपर वंदे भारत ट्रेन: जानिए जानकारी

ये रेलवे की एक नई पहल है जो हजारों किलोमीटर का सफर बहुत कम समय में पूरा करने का सपना पूरा करने वाली है. इसके साथ ही आपको सफर का भी मजा आएगा, साथ ही आपको 160 किलोमीटर की टॉप स्पीड पर चलने का फायदा भी मिलेगा. बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड को और भी ज्यादा बढ़ाया जा सकता है और ये आसानी से बड़े शहरों तक पहुंच सकती है.

यह भी पढ़िए :- सुरक्षा के चलते बदली राजा राम ओरछा की 500 साल पुरानी सलामी की परम्परा

रेलवे की नीति के अनुसार, यात्रियों को जल्द से जल्द उनकी यात्रा पूरी कराई जानी चाहिए. इसके साथ ही बड़े शहरों में इसे शुरू करने से यात्रियों को काफी फायदा होने वाला है जहां ये ट्रेन बहुत कम समय में लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाएगी.