Multibagger Stock ये 35 पैसे का स्टॉक अब बढ़ कर हुआ 554 रूपये, मात्र 16 महीनो में 1 को बना दिया 16 करोड़ रूपये, जानिए इस स्टॉक का नाम Multibagger Stock हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर शेयर (Multibagger share) के बारे में बता रहे हैं जिसने दो साल में ही अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। यह शेयर है- एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (Sel Manufacturing Company Ltd) का इस कंपनी के शेयर ने पिछले दो सालों में 158185% से ज्यादा का रिटर्न देकर चौंका दिया है। हालांकि, पिछले छह महीने से यह शेयर बिकवाली के प्रेशर में है। इस दौरान यह शेयर 41.42% गिर गया है। सोमवार को यह शेयर एनएसई पर 5 पसेंट की गिरावट के साथ 554.10 रुपये पर बंद हुए।
635 पैसे से 862.25 पर पहुंचा स्टॉक SEL Manufacturing Company Ltd
यह भी पढ़े : Mukesh Ambani ने चुना अपनी सम्पति का वारिश, देखिये कौन है वो खुसनसीब सख्स जो बनेगा अरबो की सम्पति का मालिक
Multibagger Stock ये 35 पैसे का स्टॉक अब बढ़ कर हुआ 554 रूपये, मात्र 16 महीनो में 1 को बना दिया 16 करोड़ रूपये, जानिए इस स्टॉक का नाम SEL Manufacturing Company Ltd के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, एनएसई पर 35 पैसे (27 अक्टूबर 2021 का बंद भाव) से बढ़कर 9 जनवरी 2023 को 554 10 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी के शेयर ने करीबन 158185.71 पसेंट का जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में यह शेयर 80.71% चढ़ा है।
Multibagger Stock ये 35 पैसे का स्टॉक अब बढ़ कर हुआ 554 रूपये, मात्र 16 महीनो में 1 को बना दिया 16 करोड़ रूपये, जानिए इस स्टॉक का नाम

निवेशक बन गए करोड़पति investors became millionaires
Multibagger Stock ये 35 पैसे का स्टॉक अब बढ़ कर हुआ 554 रूपये, मात्र 16 महीनो में 1 को बना दिया 16 करोड़ रूपये, जानिए इस स्टॉक का नाम एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने 15 महीने पहले इस शेयर में 35 पैसे के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम बढ़कर लगभग 16 करोड़ रुपये हो जाती। बता दें कि कंपनी कर्ज में है और पिछले कई दिनों तक इसकी ट्रेडिंग भी बंद थी।
Multibagger Stock ये 35 पैसे का स्टॉक अब बढ़ कर हुआ 554 रूपये, मात्र 16 महीनो में 1 को बना दिया 16 करोड़ रूपये, जानिए इस स्टॉक का नाम
(डिस्क्लेमर: यहा सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है। बैतूल समाचार निवेश की सलाह नहीं देता है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)