Multibagger Stock 14 साल में बना दिया करोड़पति, अब डीलिस्ट होने की तैयारी क्रैक्स कॉर्न रिंग्स और चीज बॉल्स बनाने वाली कंपनी डीएफएम फूड्स (DFM Foods) के शेयरों में पिछले कुछ समय से शानदार तेजी दिख रही है। इसकी तेजी के चलते लॉन्ग टर्म निवेशकों को दमदार रिटर्न मिला है। कम टाइम फ्रेम में भी इसने शानदार मुनाफा दिया है। पिछले साल महज छह महीने में निवेशकों की पूंजी 154 फीसदी बढ़ गई थी और अभी भी वह बंपर मुनाफे में हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से यह डीलिस्ट होने की तैयारी कर रही है। शेयर बाजारों को भेजी गई डिटेल्स के मुताबिक इसके डीलिस्ट की प्रक्रिया सफल दिख रही है। इसके शेयर आज 9 जनवरी 2023 को मामूली तेजी के साथ 456.75 रुपये के भाव (DFM Foods Share Price) पर बंद हुए हैं।
TCS Dividend
Multibagger Stock 14 साल में बना दिया करोड़पति, अब डीलिस्ट होने की तैयारी
TCS Dividend: 8 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान, शेयरहोल्डर्स को मिलेगा एक स्पेशल गिफ्ट भी, चेक करें रिकॉर्ड डेट DFM Foods ने 14 साल में ही बना दिया करोड़पति पैकेज्ड फूड इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी डीएफएम फूड्स के शेयर 9 जनवरी 2009 को महज 4.03 रुपये के भाव पर थे। अब यह 113 गुना ऊपर 456.75 रुपये के भाव पर है यानी कि 14 साल में निवेशकों के एक लाख रुपये 1.13 करोड़ रुपये बन गए। कम टाइमफ्रेम में भी इसने शानदार रिटर्न दिया है। पिछले साल 21 जून 2022 को यह 187.25 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था। हालांकि महज 6 महीने में ही यह 154 फीसदी उछलकर 475 रुपये के भाव पर पहुंच गया।
Affordable Homes in Pune

Affordable Homes in Pune: पुणे में बिक रहे 5990 घर, देरी न करें, ‘पहले आओ-पहले पाओ’ से होगा फैसला, ये रही पूरी डिटेल्स डीलिस्ट होने का क्या है मामला प्राइवेट इक्विटी फर्म एडवेंट इंटरनेशनल ने पिछले साल अगस्त में डीएफएम फूड्स के शेयरों की डीलिस्टिंग के लिए 263.80 रुपये का भाव तय किया था। रिवर्स बुक-बिल्डिंग का यह प्रोसेस कंपनी में 26.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदारी के लिए शुरू किया था और एडवेंट इंटरनेशनल ने इससे पहले ही सब्सिडियरी एआई ग्लोबल इंनवेस्टमेंट्स के जरिए अपनी हिस्सेदारी 73.70 फीसदी कर ली थी
Multibagger Stock
Multibagger Stock 14 साल में बना दिया करोड़पति, अब डीलिस्ट होने की तैयारी
Multibagger Stock: इस एसएमई ने एक महीने में ही 200% से अधिक बढ़ा दी पूंजी, पिछले साल दिसंबर में हुआ था लिस्ट, आपने लगाए हैं पैसे? हालांकि जो प्राइस तय किया, वह शेयरहोल्डर्स ने खारिज कर दिया और 525 रुपये का भाव मांगा। बाद में 467 रुपये के भाव पर बात बनी और 13 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच टेंडर विंडो खुला रहा। कंपनी की तरफ से एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई डिटेल्स के मुताबिक एडवेंट इंटरनेशनल को 467 रुपये के भाव पर 1.061 करोड़ शेयर मिले और इसे डीलिस्ट ऑफर को सफल माना जा रहा है। अब एडवेंट इंटरनेशनल की डीएफएम फूड्स में 96.18 फीसदी हिस्सेदारी है। डीलिस्ट होने पर कंपनी के फैसलों के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी नहीं लेनी होगी और किसी योजना या निवेश से जुड़ा कोई फैसला कंपनी के प्रमोटर्स खुद कर सकेंगे।