Mulank 3 : ज्ञानी और सैद्धांतिक व्यक्तित्व के होते है मूलांक 3 वाले जातक, जानिए मूलांक 3 के बारे में

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us
Mulank 3 : ज्ञानी और सैद्धांतिक व्यक्तित्व के होते है मूलांक 3 वाले जातक, जानिए मूलांक 3 के बारे में

Mulank 3: अंक ज्योतिष में किसी व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर उसका मूलांक निकाला जाता है. इस मूलांक से व्यक्ति के स्वभाव, भविष्य और उसकी जीवनशैली से जुड़ी जानकारी मिलती है. आइए जानते हैं मूलांक 3 वाले जातकों के बारे में.

यह भी पढ़े- Nagar Nigam Recruitment: नगर निगम में फायरमैन पद पर भर्ती का शानदार मौका, ऐसे करे आवेदन

गुरु का प्रभाव (Influence of Jupiter)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3 वाले जातकों का संबंध ग्रह गुरु से माना जाता है. गुरु को ज्ञान, सलाहकार और मार्गदर्शक का कारक ग्रह माना जाता है. इसलिए मूलांक 3 वाले जातक ज्ञानवान होते हैं और दूसरों को भी सही राह दिखाने में विश्वास रखते हैं.

मूलांक 3 वालों का व्यक्तित्व (Personality of Radix 3 People)

  • सिद्धांतों के पक्के: मूलांक 3 वाले जातक अपने सिद्धांतों पर अडिग रहते हैं. वे अपने बड़ों या पूर्वजों द्वारा बनाए गए नियमों का सम्मान करते हैं. यही नहीं, वे न केवल खुद सिद्धांतों का पालन करते हैं बल्कि दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हैं.
  • ज्ञान के धनी: गुरु ग्रह के प्रभाव के कारण ये जातक ज्ञान अर्जित करने में रुचि रखते हैं और दूसरों को भी सलाह देना पसंद करते हैं.
  • आध्यात्मिक प्रवृत्ति: मूलांक 3 वालों में आध्यात्मिक प्रवृत्ति होती है. इन्हें धार्मिक यात्रा करना अच्छा लगता है.
  • नए सीखने में दिक्कत: हालांकि, कभी-कभी नए ज्ञान या चीजों को सीखने में इन्हें थोड़ी दिक्कत आ सकती है.

मूलांक 3 वालों के लिए सफलता के उपाय (Remedies for Success for Radix 3 People)

  • गुरु का मार्गदर्शन: चूंकि मूलांक 3 का संबंध गुरु ग्रह से है, इसलिए इन जातकों के जीवन में गुरु का मार्गदर्शन बहुत जरूरी होता है. आप किसी ज्ञानी व्यक्ति को अपना गुरु मान सकते हैं या फिर ईश्वर को भी अपना गुरु मान सकते हैं.
  • भगवा तिलक लगाएं: सकारात्मक ऊर्जा के लिए मूलांक 3 वाले जातक हर रोज भगवा तिलक लगा सकते हैं.
  • पुस्तकें पढ़ें और ज्ञान अर्जित करें: जैसा कि बताया गया है, ये जातक ज्ञान के शौकीन होते हैं. इसलिए इन्हें ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़नी चाहिए और ज्ञान अर्जित करना चाहिए. अपनी पुस्तकों को व्यवस्थित रखने से भी इन्हें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.

यह भी पढ़े- Railway Recruitment: भारतीय रेलवे में वरिष्ठ रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 208700 रु तक, ऐसे करे अप्लाई

निष्कर्ष (Conclusion)

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 3 वाले जातक ज्ञानवान, सैद्धांतिक और आध्यात्मिक प्रवृत्ति के होते हैं. ये लोग दूसरों का मार्गदर्शन करना पसंद करते हैं. अगर आप भी मूलांक 3 वाले हैं, तो अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाएं और सफलता प्राप्त करें.