रिलायंस कंपनी ने नए सेक्टर में मारी एंट्री अब बाबा रामदेव से होगी टक्कर, बाबा का धंदा होगा चौपट, रिलायंस का नया स्टार्टअप शुरू रिलायंस कंपनी के मालिक अरबपति मुकेश अंबानी एफएमसीजी कारोबार में अपने ब्रांड इंडिपेंडेंस को लॉन्च करने जा रहे हैं इंडिपेंडेंस की लॉन्चिंग अभी तक केवल गुजरात में की गई है जो कि पायलट टेस्टिंग के लिए हुई है मुकेश अंबानी अपने ब्रांड इंडिपेंडेंस के माध्यम से रिलायंस स्टेपल प्रोसैस्ड फूड बेवरेज और दूसरी जरूरतों वाली चीजों के कारोबार में अपने पैर पसारने की तैयारी में लग गए हैं एक्सपर्ट का मानना है कि मुकेश अंबानी का ब्रांड इंडिपेंडेंस खाने के तेल डालो और अनाज में अदानी विल्मर से अपना मुकाबला करेगी साथ ही खाने के तेल बिस्किट और पैकेज्ड आटे में उसका मुकाबला पतंजलि फूड्स के साथ भारी-भरकम रहेगा आर आर बी एल की एफएमसीजी ब्रांच रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड ने पिछले हफ्ते में गुजरात में ब्रांड इंडिपेंडेंस के लॉन्च के साथ में स्टेपल के कारोबार में अपना प्रवेश कर लिया खाने पीने की चीजों और रोजमर्रा की आवश्यकताओं की चीजों को स्टेपल्स कहा जाता है।
यह भी पढ़े : FD Interest Rate यहाँ पर मिल रहा है 555 दिन की FD पर मिल रहा जबरदस्त रिटर्न, आम जनता जैम कर रही है निवेश
बाबा रामदेव के पतंजलि फूड से कड़ा
मुकेश अंबानी ने इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी की एजीएम में अपने नए कारोबार के विस्तार की बात कही थी माना जा रहा है कि रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी अपने नए ब्रांड इंडिपेंडेंस के माध्यम से बाबा रामदेव के ब्रांड पतंजलि को कड़ी टक्कर देने जा रहे हैं जहां ब्रांड इंडिपेंडेंस खाने के तेल दाल और अनाज में अदानी ग्रुप के अदानी विल्मर से मुकाबला करेगा वहीं रिलायंस का यह स्टार्टअप खाने के तेल बिस्किट पैकेज्ड आटे में बाबा रामदेव के पतंजलि फूड से कड़ा मुकाबला करने वाला है बिस्किट में पारले ब्रिटानिया भी रिलायंस के इस ब्रांड से प्रभावित रहेंगे बता दें कि आर आर बी एल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली एक सहायक कंपनी है इसके ब्रांड इंडिपेंडेंस का लॉन्चिंग केवल अभी गुजरात में किया गया है. गुजरात में किया गया लॉन्चिंग एक पायलट टेस्टिंग के लिए है इस प्लेटफार्म के जरिए बीसी जाने वाले प्रोडक्ट की कीमत काफी हद तक किफायती रखी जाएगी।
रिलायंस कंपनी ने नए सेक्टर में मारी एंट्री अब बाबा रामदेव से होगी टक्कर, बाबा का धंदा होगा चौपट, रिलायंस का नया स्टार्टअप शुरू
ब्रांड इंडिपेंडेंस गुजरात में विस्तार के पश्चात इस ब्रांड को पूरे भारत के स्तर पर लांच किया जाएगा दालों पैकेज्ड वॉटर में टाटा कंजूमर और पैकेज डाटा बिस्किट में उसका मुकाबला आईटीसी से रहेगा ब्रांड इंडिपेंडेंस के प्रोडक्ट्स वर्तमान समय में जिओ मार्ट ऐप और रिलायंस रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध है साथी आने वाले समय में इन प्रोडक्ट्स को किराना स्टोर्स तक उपलब्ध करवाया जाएगा आर आर बी एल के पास पहले से ही निजी स्तर के ब्रांच की रेंज मौजूद है ब्रांड स्कोर 24 साल छोटे किराना स्टोर और जियो मार्ट ऐप के माध्यम से बेचा जाता है माना जा रहा है कि आरआईएल नई अलग कंपनियों को डेवलप कर रहा है और कुछ समय पश्चात इन कंपनियों के वैल्यू अनलॉकिंग के माध्यम से बाजार में लिस्ट कराया जा सकता है।
रिलायंस फ़ूड का होगा पतंजलि के फ़ूड से टक्कर
यह भी पढ़े : इस सरकारी खाद कंपनी के शेयर ने 1 महीने में किया पैसे डबल मात्र 5 दिन में चढ़ गए 50% तक आगे भी इससे…
आर आर बी एल के गुडलाइफ ब्रांड में डॉल आटा चावल तेल की बिक्री होती है स्नेक टेक ब्रांड में नूडल्स बिस्किट नमकीन की बिक्री होती है और डिटर्जेंट के लिए एनजीओ साबुन हाथ की धुलाई वाले दूसरे प्रोडक्ट्स बालों के तेल शावर जेल के लिए प्यूरिक रियल ब्रांड है ब्रोकरेज हाउस नोमूरा के अनुसार ब्रांड इंडिपेंडेंस खाने के तेल डालो अनाज में अदानी विल्मर से मुकाबला करने वाला है और खाने के तेल बिस्किट पैकेज्ड आटे में उसका मुकाबला पतंजलि फूड से हो जाएगा।
Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के बैतूल समाचार जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले.