आज से शुरू होगी MPS पर गेहूं खरीदी, अब समर्थन मूल्य में 100 रूपये की बढ़ोतरी की गई, सरकार 72 घंटे में किसान के बैंक अकाउंट में फसल की राशि डालेगी

0
221
msp

आज से शुरू होगी MPS पर गेहूं खरीदी, अब समर्थन मूल्य में 100 रूपये की बढ़ोतरी की गई, सरकार 72 घंटे में किसान के बैंक अकाउंट में फसल की राशि डालेगी नमस्कार किसान भाइयों आज यानी 1 अप्रैल 2023 से हरियाणा में गेहूं की खरीद शुरू होगी, इसी संबंध में हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा आज हैफेड के अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई इस मीटिंग में सरसों व गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर चर्चा की गई है. बैठक होने के पश्चात मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि हैफेड के अधिकारियों को सरसों की खरीद में तेजी लाने के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े : बेमौसम आंधी-बारिश एवं ओला वृष्टि से किसानों की फसलों के नुकसान का मुआवजा सरकार देगी मई 2023 तक, 3 अप्रैल तक यहाँ दें फसल…

गेहूं msp पर 1 अप्रैल से सरकारी खरीद Government procurement on wheat msp from April 1

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मीडिया को बताया कि 1 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू कर दी जाएगी. इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन रेट (MSP) 2125 रुपए प्रति क्विटल घोषित किया गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 100 रुपए प्रति क्विंटल ज्यादा है. उन्होंने बताया कि हमने सरसों व गेहू मंडियों में लेकर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना झेलनी पड़े. इसके लिए अधिकारियों को अच्छी व्यवस्था बनाने के आदेश दिए गए हैं।

आज से शुरू होगी MPS पर गेहूं खरीदी, अब समर्थन मूल्य में 100 रूपये की बढ़ोतरी की गई, सरकार 72 घंटे में किसान के बैंक अकाउंट में फसल की राशि डालेगी

20230121 092849 1

फसल के पेमेंट का भुगतान जल्दी से जल्दी कि जानी चाहिए किसानो की कृषि मंत्री से अपील

कृषि मंत्री ने बताया कि सरकार ने सरसों में नमी का 8 % मानक घोषित किया है इस लिए जो किसान इस मातृक पर खरा उतरते हैं, उनकी फसल की खरीद सुनिश्चित की जाए और उन्हें फसल के पेमेंट का भुगतान जल्दी से जल्दी कि जानी चाहिए कृषि मंत्री ने अपील करते हुए किसानों से कहा है कि सरकार ने नमी की जो लिमिट घोषित की है। उसके अनुरूप ही फसल लेकर मंडी में लेकर पहुंचे किसान भाई अपनी सरसों को घर से सुखाकर मंडी में लाएं।

यह भी पढ़े : महंगे पंखे से भी सस्ता है ये पोर्टेबल AC, आधे से भी कम बिजली खर्चेगा ये शानदार AC, पलक झपकते ही मिल जायेगा इस बेरहम…

गेहूं खरीद के 72 घंटे में राशि Amount in 72 hours of wheat purchase

आज से शुरू होगी MPS पर गेहूं खरीदी, अब समर्थन मूल्य में 100 रूपये की बढ़ोतरी की गई, सरकार 72 घंटे में किसान के बैंक अकाउंट में फसल की राशि डालेगी 1 अप्रैल से सरकार ने गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू करने के आदेश जारी कर दिया है और गेहूं खरीद का काम लगातार 15 मई तक चालू रहेगा किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े, इसके लिए प्रदेश में 408 मंडियां निर्धारित की गई है. गेहूं खरीद प्रक्रिया में सरकार द्वारा किसानों को सुविधा देने के लिए नया बदलाव किया गया है, इसके लिए किसान स्वयं अपनी गेहूं खरीद का दिन तय करेंगे. 72 घंटे में किसान के बैंक अकाउंट में फसल की राशि डाल दी जाएगी।