MSP समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी को लेकर बड़ी खबर मध्यप्रदेश के इन 4 संभागों में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी स्थगित, देखिये कही आप का संभाग तो शामिल नहीं मौसम का असर सोमवार से शुरू हुई समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी (Wheat Purchase Of Support Price) पर भी देखा जा रहा है। मध्यप्रदेश में आज से गेहूं की खरीदी शुरू की गई है, लेकिन नमीयुक्त अमानक गेहूं के विक्रय हेतु पहुंचने के चलते शासन ने प्रदेश के 4 संभागों में गेहूं की खरीदी 31 मार्च तक स्थगित (MSP Wheat Purchase Postponed) कर दी है। इस संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अपर सचिव आशीष कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं।
किसानों से उक्त अवधि में स्लॉट बुक न कराने की अपील
इस संबंध में सोमवार शाम को जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में विगत सप्ताह गेहूं की खड़ी फसल पर असामयिक वर्षा के कारण गेहूं में नमी की मात्रा बढ़ जाने से इंदौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में उपार्जन केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर नमीयुक्त अमानक गेहूं विक्रय हेतु पहुंच रहा है। जिसके फलस्वरूप उपार्जन केंद्रों पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं की खरीदी संभव नहीं हो पा रही है।
MSP समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी को लेकर बड़ी खबर मध्यप्रदेश के इन 4 संभागों में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी स्थगित, देखिये कही आप का संभाग तो शामिल नहीं
अत: किसानों को अपने गेहूं को सुखाकर निर्धारित नमी मात्रा अनुसार गेहूं विक्रय करने का अवसर प्रदान करने की दृष्टि से इन चारों संभागों में 28 मार्च से 31 मार्च तक गेहूं उपार्जन स्थगित किया जाता है। ई-उपार्जन पर पंजीकृत किसानों द्वारा उक्त अवधि में गेहूं विक्रय हेतु किए गए स्लॉट बुकिंग को भी निरस्त किया जाता है। कृषकों द्वारा बाद में सुविधा अनुसार पुन: स्लॉट बुक किए जा सकेंगे। राज्य स्तर से आदेश जारी होने पर जिला आपूर्ति अधिकारी बैतूल ने भी प्रेस नोट जारी कर किसानों से उक्त अवधि में स्लॉट बुक न कराने की अपील की है।
इन चारों संभागों में 28 मार्च से 31 मार्च तक गेहूं उपार्जन स्थगित

पिछले वर्ष की तुलना में आधे ही किसानों ने पंजीयन कराया है
उल्लेखनीय है कि जिले में आज से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हुई थी। हालांकि पहला दिन होने से अधिकांश खरीदी केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। जिले में खरीदी के लिए 62 खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं। इस वर्ष उपज बेचने के लिए 21 हजार 650 किसानों ने पंजीयन कराया है। केंद्रों पर कर्मचारी और अधिकारी किसानों की राह देखते बैठे थे। हालांकि लगभग हर साल ही यह स्थिति रहती है। शुरूआती समय में किसान कम ही आते हैं। इसके बाद खरीदी रफ्तार पकड़ती है। वैसे इस वर्ष किसानों ने समर्थन मूल्य में गेहूं की उपज बेचने के लिए अधिक दिलचस्पी नहीं दिखाई। पिछले वर्ष की तुलना में आधे ही किसानों ने पंजीयन कराया है।
यह भी पढ़े : अब आप के जीवन का घर बनाने का सपना होगा आधे रेट में पूरा, सरिया और सीमेंट के दामो में भारी कमी, जानिए आप…
अभी जारी है फसलों की कटाई (MSP Wheat Purchase Postponed)
अभी कई किसान गेहूं सहित अन्य उपज की कटाई में लगे हैं। फसल कटाई नहीं होने के कारण भी किसान उपज नहीं ला पा रहे है। किसानों का कहना है कि फसल कटाई और थ्रेसिंग होने के बाद उपज को बेचा जाएगा। अधिकारियों ने पहले ही निर्देश जारी किए है कि एफक्यू क्वालिटी की उपज खरीदी जाएगी। ऐसे में नमी होने की स्थिति में किसानों को उपज को सुखाकर लाने के लिए कहा जा रहा है। अब तो नमी के कारण खरीदी ही फिलहाल स्थगित कर दी गई है। इस संबंध में बैतूल के सहायक आपूर्ति अधिकारी केके टेकाम कहते हैं कि नमीयुक्त गेहूं आने के कारण किसानों को गेहूं की उपज को सुखाकर लाने का मौका देने के कारण 31 मार्च तक खरीदी स्थगित की गई है।