MS धोनी के 1 छक्के ने RCB को पहुंचाया प्लेऑफ्स में…जाने ऐसा क्यों कह गए दिनेश कार्तिक?

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
MS धोनी के 1 छक्के ने RCB को पहुंचाया प्लेऑफ्स में...जाने ऐसा क्यों कह गए दिनेश कार्तिक?

MS धोनी के 1 छक्के ने RCB को पहुंचाया प्लेऑफ्स में…जाने ऐसा क्यों कह गए दिनेश कार्तिक?, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 68वें लीग मैच में Royal Challengers Bangalore (RCB) की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रनों से हरा दिया. ये मैच एक तरह से नॉकआउट था, जिसे जीतकर RCB ने ना सिर्फ प्लेऑफ्स में अपनी जगह पक्की की बल्कि नेट रन रेट में भी सुधार कर लिया. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे, लेकिन वो 10 रन से चूक गए. इस आखिरी ओवर की गेंदबाजी की जिम्मेदारी यश दयाल को सौंपी गई, जिनकी पहली ही गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने 110 मीटर लंबा छक्का लगा दिया, लेकिन मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा कि ये छक्का ही RCB के प्लेऑफ्स में पहुंचने का सबसे बड़ा कारण था.

ये भी पढ़े- जल्द ही भारतीय टीम में खेलते नजर आयेगे आईपीएल के ये सितारे, जिन्होंने IPL में दिखाया अपना दमखम

RCB को मिला नई गेंद का फायदा

जब धोनी ने यश दयाल के ओवर में 110 मीटर लंबा छक्का लगाया, तो गेंद सीधे स्टेडियम की छत के बाहर चली गई. इसके बाद RCB को दूसरी गेंद मिल गई. मैच के बाद RCB टीम द्वारा जारी किए गए ड्रेसिंग रूम वीडियो में दिनेश कार्तिक ने इस बारे में कहा कि हमारे लिए ये बहुत अच्छी बात रही कि MS Dhoni ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 110 मीटर का छक्का लगाया. इससे हमें एक नई गेंद मिली, जिससे गेंदबाजी करना काफी आसान हो गया. वहीं, विराट कोहली ने भी ये माना कि आखिरी ओवर में नई गेंद आने से निश्चित रूप से इस मैच में काफी फर्क पड़ा.

ये भी पढ़े- Fastest T20 Fifty: अकेले Yuvraj Singh ही नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी भी जड़ चुके हैं 12 गेंदों में अर्धशतक

देखे वीडियो-

बारिश और ओस की वजह से गेंदबाजी में मुश्किल

RCB और CSK के बीच हुए मैच में एक बार बारिश भी देखने को मिली. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की पारी के दौरान मैदान पर ओस भी थी, ऐसे में गेंदबाजों के लिए सही जगह पर गेंद फेंकना बिल्कुल भी आसान नहीं था. कुछ ऐसा ही हुआ 20वें ओवर की पहली गेंद पर यश दयाल के साथ, जिन्होंने लेग साइड की ओर धोनी को गेंद फेंकी, जिस पर उन्होंने 110 मीटर का लंबा छक्का लगा दिया. लेकिन इसके बाद, जैसे ही दयाल को आखिरी 5 गेंदों के लिए दूसरी गेंद मिली, जो पूरी तरह से सूखी थी, उन्होंने अपना कमाल दिखाते हुए अपने ओवर में सिर्फ 1 और रन दिया और धोनी का विकेट भी ले लिया