मध्य प्रदेश क्रिकेट के लिए यह साल बेहद खास साबित हुआ है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की हालिया नीलामी में राज्य के कई युवा खिलाड़ियों को बड़ी टीमों ने चुना है। खास बात यह है कि इनमें से अधिकांश खिलाड़ी मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग (MPL) के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सामने आए हैं। एमपीसीए अध्यक्ष और एमपीएल के सूत्रधार महाआर्यमन सिंधिया ने इसे प्रदेश क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण बताया है।
महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि इस बार कुल 14 खिलाड़ियों का आईपीएल में चयन होना इस बात का प्रमाण है कि मध्य प्रदेश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उनका लक्ष्य आने वाले वर्षों में इस संख्या को और बढ़ाना है, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व और मजबूत हो सके। उन्होंने साफ कहा कि युवाओं को अवसर देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और एमपीएल इसी सोच का परिणाम है।
एमपीएल बना युवाओं के लिए लॉन्चिंग पैड
सिंधिया ने एमपीएल की सफलता को रेखांकित करते हुए बताया कि यह लीग राज्य के उभरते क्रिकेटरों के लिए एक मजबूत लॉन्चिंग प्लेटफॉर्म बन चुकी है। पिछले सीजन में अनिकेत वर्मा के बाद इस बार शिवांग कुमार और मंगेश यादव ने केवल एमपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में अपनी जगह बनाई है। यह साबित करता है कि अगर सही मंच मिले, तो प्रतिभा खुद रास्ता बना लेती है।
महिला एमपीएल से भी खुल रहे नए रास्ते
एमपीएल का महिला संस्करण भी प्रदेश की बेटियों के लिए नए अवसर लेकर आया है। महिला एमपीएल की बदौलत इस बार चार से अधिक खिलाड़ियों को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में खेलने का मौका मिला है। क्रांति गौड़ (यूपी वॉरियर्स), संस्कृति गुप्ता और राहिला फिरदौस (मुंबई इंडियंस), पूजा वस्त्राकार (आरसीबी) और अनुष्का शर्मा (गुजरात जायंट्स) अब देश की शीर्ष टीमों का हिस्सा हैं। इनमें से कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं।
राष्ट्रीय पहचान की ओर मध्य प्रदेश क्रिकेट
महाआर्यमन सिंधिया का मानना है कि मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग ने उन खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय पहचान दिलाई है, जिन्हें अब तक सीनियर टीम में खेलने का मौका नहीं मिला था। एमपीएल ने चयन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया और जमीनी स्तर की प्रतिभाओं को सामने लाया। आने वाले समय में यह लीग न सिर्फ आईपीएल और डब्ल्यूपीएल के लिए बल्कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए भी एक मजबूत आधार बनेगी।
Some Important Link
| Whatsapp Group | Click Here |
| Home Page | Click Here |




