मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बारहवीं सूची जारी कर दी है। इसमें 13 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। इस बीच सीटों में काफी उलटफेर देखना को मिला, कांग्रेस से जिसका टिकट कटा बसपा ने कुछ देर बाद ही उसे अपना प्रत्याशी बना दिया।
कांग्रेस के कुलदीप सिकरवार के टिकट कटने के बाद बसपा ने अपना प्रत्याशी बनाया
मुरैना जिले की सुमावली सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ। यहां पर कांग्रेस ने वर्तमान विधायक अजब सिंह कुशवाह का टिकट काट कर कुलदीप सिकरवार को प्रत्याशी बनाया था। जिससे नाराज होकर अजब सिंह बसपा में चले गए थे।। लेकिन, जिसके बाद कांग्रेस ने विरोध और जीत की संभावना को देखते हुए अपने विधायक अजब सिंह को ही उम्मीदवार बनाये रखा । कुलदीप सिकरवार ने टिकट कटने के बाद बसपा ज्वाइन कर ली और कुछ देर बाद उन्हें बहुजन समाज पार्टी ने सुमावली सीट से ही प्रत्याशी घोषित कर दिया गया ।
देवास जिले में उम्मीदवार बदले गए
देवास जिले में दो उम्मीदवार बदले गए , सोनकच्छ सीट से बसपा ने मुकेश सोनगरा की जगह बाबूलाल चौहान को टिकट दिया है। मुकेश सोनगरा अब हाटपिपलिया से उम्मीदवार बनाए गए हैं।
ये भी पढ़े – डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा हुआ मंजूर, क्या कांग्रेस बदलेगी अपना प्रत्याशी?
यहां देखिये पूरी लिस्ट: